एक व दो रुपये के सिक्के लेने से किया इनकार, तो होगी कार्रवाई

दुमका : पूरे दुमका जिले में विभिन्न इलाकों में छोटे व्यवसायियों द्वारा एक और दो रुपये के सिक्के लेने से इनकार किया जा रहा है. इससे बाजार में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. आम शख्स अपने पास जमा एक और दो रुपये के सिक्के चलाने के लिए परेशान हैं. वहीं दुकानदार लगातार सिक्के लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 5:10 AM

दुमका : पूरे दुमका जिले में विभिन्न इलाकों में छोटे व्यवसायियों द्वारा एक और दो रुपये के सिक्के लेने से इनकार किया जा रहा है. इससे बाजार में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. आम शख्स अपने पास जमा एक और दो रुपये के सिक्के चलाने के लिए परेशान हैं. वहीं दुकानदार लगातार सिक्के लेकर आने वाले ग्राहकों से परेशान हैं.

सिक्के न चलने की अफवाह से ऐसी स्थिति पैदा हुई है, जबकि वास्तविकता यही है कि दोनों ही सिक्के वैध हैं और इसके लेन-देन से कोई इंकार नहीं कर सकता. इधर प्रशासन तक लगातार पहुंच रही शिकायतों पर जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा है कि एक व दो रुपये का सिक्का स्वीकार नहीं करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश जारी किया है. उन्होंने सभी खुदरा विक्रेताओं से अपील किया है कि वे ग्राहकों से एक व दो रुपये का सिक्का स्वीकार करें. उपायुक्त ने कहा कि एक व दो रुपये का सिक्का भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया है तथा यह पूरी तरह वैध है. कुछ निहित स्वार्थी तत्व अफवाह फैला रहे हैं जिसपर ध्यान नहीं दिया जाये.

बैंक भी सिक्के लेने में कर रहा आनाकानी
कुछ ग्राहकों ने बताया कि बैंक भी सिक्के और छोटे नोट को लेने में आनाकानी कर रहे हैं. व्यवसायी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि शहर के एक बैंक में उनका चालू खाता है, जिसमें वे अपने कारोबार के सारे पैसे डाला करते हैं, पर बैंक सिक्के और छोटे नोट लेने से इंकार कर दे रहा है. जिला प्रशासन को इस दिशा में भी बैंकों को हिदायत देनी चाहिए.
नोटबंदी के समय दस रुपये के सिक्के को लेकर फैली थी अफवाह
नोटबंदी के समय दस रुपये के सिक्के के परिचालन को लेकर भी कई तरह की अफवाह फैली थी. मामले में तब भी जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया था. जिसके बाद स्थिति चंद दिनों में सामान्य हो गयी थी. उस वक्त नोट की कमी थी और बैंक से लेकर व्यवसायी दस रुपये के सिक्के का लेनदेन काफी अधिक कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version