देवघर के सेवानिवृत हवलदार से एक लाख की छिनतई
क्राइम . डीआइजी आॅफिस के सामने की घटना देवघर के बेलाबगान निवासी है अभिमन्यु दुमका एसबीआइ की मुख्य शाखा से की थी रुपये की निकासी दुमका : दुमका में डीआइजी आफिस के सामने सेवानिवृत्त हवलदार से बाइक सवार अपराधियों ने एक लाख रुपये की छिनतई कर ली और बस स्टैंड होकर फरार हो गये. सेवानिवृत्त […]
क्राइम . डीआइजी आॅफिस के सामने की घटना
देवघर के बेलाबगान निवासी है अभिमन्यु
दुमका एसबीआइ की मुख्य शाखा से की थी रुपये की निकासी
दुमका : दुमका में डीआइजी आफिस के सामने सेवानिवृत्त हवलदार से बाइक सवार अपराधियों ने एक लाख रुपये की छिनतई कर ली और बस स्टैंड होकर फरार हो गये. सेवानिवृत्त हवलदार अभिमन्यु सिंह दुमका मुफस्सिल थाना के बगल में टीओपी में पदस्थापित थे. देवघर के बेलाबगान निवासी अभिमन्यु अपने सातवें वेतनमान में संशोधन से संबंधित कार्य के लिए दुमका आये. उन्होंने गुरुवार को एसबीआइ मुख्य शाखा से देवघर में मकान बनाने के लिए एक लाख रुपये की निकासी की. बैंक से उन्हें दो हजार के पचास नोट मिले. रुपये लेकर वे बाहर निकले. सामने एक दुकान से उन्होंने दो हजार रुपये का खुदरा मांगा.
दुकानदार ने खुदरा दे पाने में असमर्थता जतायी. जिसके बाद वे पुलिस आॅफिस जाने के लिए पैदल क्वाटर पाड़ा होकर निकले. इसी क्रम में डीआइजी आॅफिस और कंट्रोल रूम के पास बाइक सवार दो लड़के ने उनके रुपये से भरा हैंडबैग छीन लिया और फरार हो गये. उन्होंने बताया कि दोनों लड़कों का रंग सांवला था. बाइक काले रंग की थी. बैग में एक लाख रुपये के अलावा एसबीआइ दुमका और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के देवघर के खाते, चेकबुक, उनके व उनकी पत्नी के आधार व पैन कार्ड आदि रखे हुए थे. अभिमन्यु सिंह नगर थाना पहुंचे हुए हैं. पुलिस पड़ताल कर रही है.