पुलिस कर्मियों की दूर होगी समस्याएं : मेंस एसोसिएशन
दुमका : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने रविवार जिला शाखा के सभी पदाधिकारियों व नवनियुक्त जिला आरक्षियों के साथ बैठक की. श्री पांडेय ने पुलिस कर्मियों के लिये एसोसिएशन द्वारा किये गये कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने ने कहा कि पुलिस कर्मियों को जीवन में अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठ […]
दुमका : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने रविवार जिला शाखा के सभी पदाधिकारियों व नवनियुक्त जिला आरक्षियों के साथ बैठक की. श्री पांडेय ने पुलिस कर्मियों के लिये एसोसिएशन द्वारा किये गये कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने ने कहा कि पुलिस कर्मियों को जीवन में अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए. वहीं श्री पांडेय ने पुलिस केंद्र व थाने में घूमकर पुलिस कर्मियों के समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने ने कहा कि यथाशीघ्र उनके द्वारा वरीय पदाधिकारियों से मिलकर समस्याओं को दूर करने के लिए सार्थक कदम उठाये जायेंगे. मौके पर प्रक्षेत्रीय मंत्री फिलिपसन मरांडी, क्षेत्रीय मंत्री मो साजिद खान, अंकेक्षक रोबिन किस्कू, जोगेंद्र शर्मा, सुनील सिपू, स्टेफन सोरेन आदि उपस्थित थे.