13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतीश स्मृति सम्मान समारोह में लगेगी पुस्तक प्रदर्शनी

सतीश स्मृति सम्मान समारोह सह काव्यांजलि की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन स्थानीय ग्रांट इस्टेट स्थित सतीश चौरा में किया गया.

संवाददाता, दुमका.

सतीश स्मृति सम्मान समारोह सह काव्यांजलि की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन स्थानीय ग्रांट इस्टेट स्थित सतीश चौरा में किया गया. आगामी 29 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित समारोह की रूपरेखा तय करने के साथ-साथ कार्यक्रम में चर्चा के विषय, पुरस्कार हेतु पुस्तकों का आमंत्रण, बाहरी साहित्यकारों के नाम, विश्वविद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता, पुस्तक प्रदर्शनी तथा उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए स्थानीय स्तर पर एक विशिष्ट व्यक्ति को सम्मानित करने पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ रामवरण चौधरी ने इस 17वें समारोह को विशेष भव्यता से मनाने का आह्वान किया और सतीश स्मृति मंच के साहित्यिक कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मंच के योगदान की सराहना की. बैठक के दूसरे सत्र में स्थानीय कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ कर इस कार्यक्रम को जीवंतता प्रदान की. इस अवसर पर वरिष्ठ कवि शंभुनाथ मिस्त्री, कमलाकांत प्रसाद सिन्हा, राजीव नयन तिवारी, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, अमरेंद्र सुमन, दुर्गेश कुमार चौधरी, पवन कुमार मिश्रा, उत्तम लयकर, रोहित अंबष्ट, पीयूष राज, बंशीधर पंडित, पवन कुमार झा, अमित कुमार, विद्यापति झा, अभिषेक कुमार और अर्णव झा जैसे सम्मानित साहित्यकार उपस्थित रहे. सचिव कुंदन कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें