16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों से भरी बस ने बाइक सवार भाजपा कार्यकर्ता को कुचला, मौत

मसलिया में भाजपा कार्यकर्ता परमेश्वर राय (35) को सीआइएसएफ की तेज़ रफ्तार बस ( JH17 AD2226) ने टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गयी.

चुनाव ड्यूटी में पाकुड़ जा रहे थे सीआइएसएफ के जवान, चंपाई की सभा में जा रहा था कार्यकर्ता

प्रतिनिधि, दलाही

मसलिया थाना क्षेत्र के छोटा चापुड़िया गांव के पास शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसे में भाजपा कार्यकर्ता परमेश्वर राय (35) को सीआइएसएफ की तेज़ रफ्तार बस ( JH17 AD2226) ने टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बस के नीचे आ गयी और चकनाचूर हो गयी. सिदपहाड़ी निवासी परमेश्वर भाजपा की मोटरसाइकिल रैली में भाग लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की चुनावी सभा में जा रहे थे. जैसे ही वे अपने गांव से स्टेट हाइवे की ओर बढ़े, जामताड़ा की ओर से तेज़ गति से आ रही सीआइएसएफ की बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. बस की टक्कर के बाद वह बिजली के खंभे से टकरायी और राय को कुचलते हुए आगे बढ़ गयी. हादसे के तुरंत बाद, मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बस को रोक लिया और 108 एंबुलेंस की मदद से परमेश्वर राय को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, दुमका पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मुआवजे की मांग पर लोगां ने रोकी बस

परमेश्वर राय अपने पिता के इकलौते पुत्र थे. उनके परिवार में 12 वर्षीय बेटा चंदन राय और 10 वर्षीय बेटी है. उनके असामयिक निधन ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है. दुखी परिजनों ने न्याय और मुआवजे की मांग करते हुए जवानों से भरी बस को रोक लिया. यह बस पाकुड़ में चुनाव ड्यूटी के लिए जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू और एसआई सिंकू मौके पर पहुंचे. उन्होंने बस मालिक का विवरण लेते हुए वाहन को जाने की अनुमति दे दी. हादसे में बस ने बिजली के खंभे को भी तोड़ दिया, जिससे छोटा चापुड़िया के दर्जनों घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.

भाजपा प्रत्याशी ने जताया शोक:

दुमका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने कहा कि यह मार्मिक घटना है. एक कार्यकर्ता बनाने में काफी समय लग जाता है. इसे खोना क्षति है. हम उनके परिवार के सुख दुख में साथ रहेंगे. मृतक के परिवार के प्रति संवेदना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें