Loading election data...

दादा के श्राद्धकर्म का कार्ड बांटने जा रहे दंपती की हादसे में मौत

दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में एनएच 114-A पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की जान चली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 5:50 PM

प्रतिनिधि, हंसडीहा दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में एनएच 114-A पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की जान चली गयी. हंसडीहा थाना क्षेत्र के लकड़ाटांड़ गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि 22 वर्षीय हीरा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके पति 25 वर्षीय झारो राय को गंभीर हालत में सरैयाहाट अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज से पहले उन्होंने भी दम तोड़ दिया. झारो राय और उनकी पत्नी हीरा देवी सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तुलसी गांव के निवासी थे. वे अपने दादाजी के श्राद्ध कर्म के लिए कार्ड बांटने निकले थे. हादसे के समय वे हंसडीहा चौक से दुमका की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार टाटा पंच कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी. घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है. अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू ने मृतक के परिजनों को तत्काल 20,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है. स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता पर जोर दिया है. —————————————————————————————– एनएच 114 ए पर तेज रफ्तार कार व बाइक में टक्कर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version