प्रतिनिधि, गोपीकांदर दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जीतपुर मोड़ पर स्थित एक नाश्ता दुकान के पास डीजल टैंकर में भीषण आग लग गई. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. नाश्ता दुकान के मालिक सुतिराम हांसदा ने तत्काल गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत मंडल को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दुमका अग्निशमन विभाग को भी तुरंत बुलवाया. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान, टैंकर (JH04Z 1144) के चालक विजय कुमार ने बताया कि वह दुमका के महारो स्थित भारत पेट्रोलियम पंप से डीजल लेकर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के छोटा बथान में कृष्णा इंटरप्राइजेज जा रहे थे. उन्होंने टैंकर को जीतपुर मोड़ पर एक नाश्ता दुकान के पास खड़ा कर रखा था और नाश्ता कर रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट के कारण टैंकर में आग लग गयी. 3500 लीटर डीजल जलकर खाक टैंकर में सात हजार लीटर की क्षमता थी, जिसमें से लगभग तीन हजार पांच सौ लीटर डीजल पूरी तरह जलकर राख हो गया. टैंकर भी पूरी तरह नष्ट हो गया. इस भीषण अग्निकांड के कारण गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर यातायात तीन घंटे तक बाधित रहा. सैकड़ों छोटे और बड़े वाहन जाम में फंसे रहे, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रशासन और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग पर नियंत्रण पाया जा सका, अन्यथा स्थिति और गंभीर हो सकती थी. मौके पर अग्निशामक कर्मी कुलदीप केरकेट्टा, ओमप्रकाश पासवान, भेलरीयन खालको, बृजमोहन सिंह, हवलदार पायसिल किस्कू, पोलूस हेंब्रम आदि अग्निशमन दस्ते में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है