बदरामपुर में निकली भव्य कलश यात्रा

बदरामपुर में निकली भव्य कलश यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 9:33 PM
an image

बासुकिनाथ. गुरुवार को जरमुंडी प्रखंड के बदरामपुर में कुंवारी कन्याओं ने मोतीहारा नदी से कलश भरकर नवनिर्मित काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शोभायात्रा निकाली. स्वर्गीय धरणीधर मंडल की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में आचार्य और पंडितों ने मुख्य यजमान जयप्रकाश मंडल से संकल्प कराया.इसके बाद श्रीगणेश और माता अंबिका तथा अन्य देवताओं की विधिविधान से पूजा की गयी. काली मां की प्राण प्रतिष्ठा के साथ दुर्गा सप्तशती चंडी पाठ की शुरुआत भी हुई. तीसरे दिन होम कर्म के साथ भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा. इस दौरान अष्टयाम अखंड हरि नाम संकीर्तन भी जारी रहेगा. आयोजन में ग्रामीण सुदामा दुबे, गणेश राउत, लव कुमार राउत, अमित कुमार, संदीप कुमार मंडल, संजय मंडल, दीपक राउत, भोला मंडल, सुबकर राउत, होहिल राउत, दिनेश राउत, दुर्गा प्रसाद मंडल, सुरेश मंडल, कुंदन राउत, संतोष राउत, भुवनेश्वर कापरी, मितेश कापरी, निकुंज बिहारी मंडल आदि जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version