रामगढ़. रामगढ़ थाना क्षेत्र की बंदरजोरा पंचायत के कन्हारा गांव में सोमवार की देर शाम लगभग सवा आठ बजे पंकज पंडित के घर में अचानक आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग ने लपटें तेज थी. जब तक आसपास के लोग जुटते तब तक आग पूरे घर में फैल गयी. आग की चपेट में आकर घर में रखे चौकी, पलंग, खाट, रुपये, अनाज, कपड़े, बर्तन, आलू, प्याज समेत सारा सामान जल कर राख हो गया. घर की वस्तुओं के साथ ही चार बकरियां झुलस गयी. आग से पंकज पंडित को लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जिस समय अगलगी उस समय घर के लोग पड़ोस में गये थे. आग की सूचना पाकर जब तक घर के लोग तथा पड़ोसी पहुंचे तब तक आग पूरे घर में फैल गयी थी. ग्रामीणों 100 नंबर डायल कर आग लगने की सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस ने दुमका स्थित अग्निशमन विभाग को सूचना दी. पर फायर बिग्रेड के आने तक पंकज का घर राख हो चुका था. ग्रामीणों ने पंकज के पड़ोस में रहनेवाले उसके भाई गुलशन पंडित व ब्रह्मदेव पंडित के घर का छप्पर उजाड़ कर आग को उनके घरों तक फैलने से रोका. छप्पर उजाड़ देने के कारण उन दोनों के घरों में आंशिक क्षति हुई, जबकि पंकज पंडित का घर पूरी तरह से राख हो गया.
आग से एक घर जल कर राख, डेढ़ लाख की क्षति
रामगढ़ थाना क्षेत्र की बंदरजोरा पंचायत के कन्हारा गांव की घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement