22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा कर लौट रहे कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव की कार में ट्रक ने मारा धक्का, कोई हताहत नहीं

दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट में एक हादसा हुआ. बासुकिनाथ से पूजा कर लौट रहे पोड़ैयाहाट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव की गाड़ी को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी.

प्रतिनिधि नोनीहाट.दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट में एक हादसा हुआ. बासुकिनाथ से पूजा कर लौट रहे पोड़ैयाहाट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव की गाड़ी को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. यह घटना होंडा शोरूम के पास स्थित स्पीड ब्रेकर के करीब हुई. हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव के बाद पोड़ैयाहाट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव अपने समर्थकों के साथ बासुकिनाथ धाम गए थे. वहां उन्होंने बाबा फौजदारी के दर्शन किए और जीत की मंगलकामना की. पूजा-अर्चना के बाद जब वे वापस लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी स्पीड ब्रेकर के पास धीमी हो गयी. इसी दौरान दुमका की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से विधायक की गाड़ी को हल्का नुकसान पहुंचा. घटना के बाद ट्रक चालक तेज रफ्तार में भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन कुछ दूरी पर मधुरम स्वीट्स के पास ट्रक को पकड़ लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. विधायक प्रदीप यादव ने हंसडीहा थाने में लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें