सोनाईपुर में अगलगी से एक घर जलकर राख

लोगों ने जुटकर चापाकल से पानी भर कर आग बुझाने की कोशिश की, पर आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 6:54 PM

रानीश्वर. शुक्रवार की देर रात बिलकांदी पंचायत के सोनाईपुर गांव में अगलगी में एक घर जल कर राख हो गया. हालांकि आग कैसे लगी इसके बाद में पता नहीं चला है. घरवालों व आसपास के लोगों को इसकी भनक लगी तो हल्ला मचाना शुरू किया, जिसके बाद लोगों ने जुटकर चापाकल से पानी भर कर आग बुझाने की कोशिश की, पर आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके. इसकी सूचना टोंगरा थाना को दिये जाने के बाद एलएंडटी कंपनी के पानी टैंकर तथा दुमका से अग्निशमन गाड़ी सोनाईपुर गांव पहुंची तथा आग पर काबू पाया जा सका. जिससे आसपास के घरों को जलने से बचा लिया गया. गांव के महेंद्र किस्कू का घर जल गया है. घर के बरामदे पर रखे रसोई गैस का खाली सिलिंडर भी फट गया है. जिससे पास के एसबेस्टस का शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया है. महेंद्र किस्कू ने बताया कि अगलगी से नकद दो हजार रुपये, कागजात बकरी व मुर्गा जिंदा जल गये है तथा अन्य सामान भी जल कर राख हो गया है. किसी तरह गाय बैल निकाला जा सका है. घटना की सूचना मिलने पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष बाबूजान हेंब्रम, सत्यजीत शील, प्रदीप घोष, मोतालिब खां, एलाक खान आदि कार्यकर्ता सोनाईपुर पहुंचकर सुधी ली तथा इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version