वार्षिक आमसभा में आजीविका महिला संकुल ने दिया लेखा-जोखा
आजीविका महिला संकुलस्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा सीएलएफ अध्यक्ष मुन्नी देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
प्रतिनिधि, सरैयाहाट जेएसएलपीएस की ओर से चरकापाथर पंचायत भवन में शनिवार को आजीविका महिला संकुलस्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा सीएलएफ अध्यक्ष मुन्नी देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य बालमुकुंद यादव, मुखिया प्रीति हांसदा एवं पंचायत समिति सदस्य महेश मंडल के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया गया. जिप सदस्य श्री यादव ने कहा कि संगठन से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है. सखी मंडल की दीदियों को प्रोत्साहित करते हुए अगले वर्ष होनेवाले कार्य योजना पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया. इस दौरान लेखापाल रेणु देवी ने वित्तीय वर्ष के दौरान संकुल अंतर्गत चार पंचायत से 274 एसएचजी के तहत जुड़े 3612 परिवार से संबंधित वित्तीय लेखा-जोखा पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक जयकांत प्रसाद यादव ने किया. मौके पर प्रखंड लेखापाल दीपक कुमार झा, सचिव भारती देवी, बालमुकुंद दास, पीआरपी सरली देवी, राजीव कुमार, पवन कुमार साह एवं कल्पना कुमारी, सरिता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है