Jharkhand News: काफी संख्या में ऐसे राशनकार्डधारी विभिन्न जिलों में हैं, जो लंबे समय से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं. ऐसे राशन कार्डधारकों का भौतिक सत्यापन किये जाने का अभियान शुरू किया गया है, ताकि जानकारी ली जा सके कि राशन का उठाव न करने वाले आज कहां हैं. जीवित हैं या नहीं. या फिर वे इस जिले से कहीं स्थायी रूप से पलायन तो नहीं कर गये. या कहीं ऐसे राशनकार्डधारियों के नाम पर गलत व्यक्ति तो राशन का उठाव नहीं कर रहे थे. दुमका जिले में भी संबंधित डीलर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को ऐसे मामलों में सत्यापन करने-कराने को कहा गया है, ताकि पलायन करने या मृत होने जैसी स्थिति में कार्डधारकों का नाम सूची से डिलिट करने की कार्रवाई की जा सके.
29,888 कार्डधारी छह माह से अनाज का उठाव नहीं कर रहे लाभुक
जानकारी के अनुसार, संताल परगना के 29888 कार्डधारी छह माह से अनाज का उठाव नहीं कर रहे हैं. प्रमंडल में अनाज का उठाव छह माह तक नहीं करने वाले सबसे अधिक कार्डधारी गोड्डा में हैं. गोड्डा में 8310 कार्डधारियों ने राशन का उठाव छह माह में नहीं किया है, जबकि आंकड़ा दुमका जिले का 2358 है. देवघर में ऐसे कार्डधारी 5727 हैं और साहिबगंज में 5607 वहीं पाकुड़ जिले का यह आंकड़ा 4417 का है. जबकि जामताड़ा का 3469. सालभर से पूरे राज्य में 179298 कार्डधारकों ने राशन का उठाव नहीं किया है. इनमें दुमका के 1584, देवघ्रर के 4737, गोड्डा के 6815, जामताड़ा के 2857, पाकुड़ के 3142 तथा साहिबगंज जिले के 4619 कार्डधारी शामिल हैं.
संताल परगना के 380 डीलरों के पास कार्डधारी नहीं
संताल परगना के कई डीलर ऐसे हैं. जिनके पास पांच-छह किमी दूर से लोग अनाज का उठाव करने पहुंचते हैं. कई बार अनाज न पहुंचने, इ-पॉश मशीन के काम न करने जैसी स्थिति में अनाज नहीं मिल पाता. ऐसे में आना-जाना भी बेकार हो जाता है. पूरा दिन बर्बाद चला जाता है. वहीं इस प्रमंडल में 380 डीलर ऐसे भी हैं, जिनके पास कोई कार्डधारी ही नहीं हैं. 124 तो ऐसे डीलर हैं. इनके पास कार्डधारकों की संख्या 10 से भी कम है. बता दें कि कार्डधारी को बहुत ही न्यूनतम कमीशन प्राप्त होता है. जिसे बढ़ाने की मांग उठती रही है.
Also Read: सावधान! खतरे के निशान के करीब पहुंचा साहिबगंज में गंगा का जलस्तर, 24 घंटे में 48 सेमी की हुई वृद्धि
डीलर जिनके पास कार्डधारक नहीं या 10 से कम
जिला : जीरो राशन कार्ड : दस से कम
दुमका : 18 : 03
देवघर : 01: 01
गोड्डा : 48 : 15
जामताड़ा : 11 : 01
पाकुड़ : 03 : 00
साहिबगंज : 25 : 08
अनाज नहीं लेनेवाले कार्डधारी
जिला : एक साल से : छह माह से
दुमका : 1584 : 2358
देवघर : 4737 : 5727
गोड्डा : 6815 : 8310
जामताड़ा : 2857 : 3469
पाकुड़ : 3142 : 4417
साहिबगंज : 4619 : 5607
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास ने कहा कि कई कार्डधारी छह महीने या सालभर से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं. ऐसे कार्डधारियों की सूची निकाली गयी है. डीलरों को सत्यापन करने के लिए दिया गया है. इसके अलावा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी भौतिक सत्यापन करने को कहा गया है. सत्यापन के बाद पता चल पायेगा कि ऐसे कार्डधारी कहीं पलायन कर चुके हैं. स्थायी रूप से कोई पलायन कर चुका होगा या मृत हो गया होगा, तो विलोपित करने की कार्रवाई भी की जायेगी.
Also Read: Jharkhand News: बाबाधाम में अब हर दिन जारी होगा शीघ्रदर्शनम कूपन, जानें कब तक रहेगी इसकी Validity
Posted By: Samir Ranjan.