नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर के अभ्यर्थियों का एकेडमिक स्कोर जारी

अभ्यर्थी 29 अप्रैल से 6 मई तक अपनी आपत्ति विश्वविद्यालय में आकर दर्ज करा सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:12 PM

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने गुरुवार को नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करनेवाले सभी अभ्यर्थियों का एकेडमिक स्कोर आधिकारिक वेबसाइट पर आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्रकाशित कर दिया है. विवि द्वारा आवेदन की जांच के लिए तीन समिति बनायीं गयी थी. उक्त समिति द्वारा सभी आवेदनों की जांच की गयी, जिसके बाद गुरुवार को सभी अभ्यर्थियों के एकेडमिक स्कोर को आपत्ति के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी 29 अप्रैल से 6 मई तक अपनी आपत्ति विवि आकर दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए 11 बजे से 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. आपत्ति दर्ज करने आ रहे अभ्यर्थियों को अपने साथ संबंधित आवश्यक दस्तावेज लेकर आना होगा. आपत्ति दर्ज कराने का स्थल दिग्घी में स्थित विवि कार्यालय निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट www://skmu.ac.in/ से अपना एकेडमिक स्कोर देख सकते हैं.

3000 अभ्यर्थियों ने किया था ऑनलाइन आवेदन :

बता दें कि सिदो कान्हू मुर्मू विवि ने विभिन्न स्नातकोतर विभाग, अंगीभूत, मॉडल और नव-निर्मित महिला महाविद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध विभिन्न विषयों के कुल 273 नीड बेस्ड (संविदा) असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए 5 मार्च को एक विज्ञापन प्रकाशित किया था. उक्त विज्ञापन में 6 से 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन चांसलर पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किया गया था. इसमें करीब 3000 अभ्यर्थियों ने विभिन्न विषयों में ऑनलाइन आवेदन किया था. उक्त बहाली विवि द्वारा राजभवन और झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से प्राप्त आदेश के आलोक में की जा रही है. इस नियुक्ति के लिए विज्ञापन सरकार द्वारा स्वीकृत पदों के विरुद्ध झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा अनुमोदित रोस्टर के आधार पर किया जा रहा है. यह नियुक्ति विवि द्वारा झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, रांची द्वारा अधिसूचित यूजीसी नियमावली 2018 के अनुसार की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version