दुखद. पुलिस की बहाली के लिए दौड़ लगा रही थी तीनों, धक्का मार पेड़ से टकराया हाइवा
हादसे में हाइवा का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्तचालक वाहन छोड़ कर फरार होने में सफल
प्रतिनिधि, नोनीहाट/रामगढ़कुजी के पास हुए हादसे में एक साथ घर की दो बहुओं की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. गांव शोक में डूबा हुआ है. हादसे को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश दिख रहा था. लोगों ने शवों के साथ लगभग साढ़े नौ घंटे तक सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक महेशखांधा निवासी संदीप कुमार की पत्नी प्रियंका देवी (26), संदीप के चचेरे भाई रमेश दास की पत्नी सोनी देवी (20) और गांव के ही एकनाथ दास की पुत्री पूजा कुमारी (18) पुलिस बहाली के लिए सुबह-सुबह दौड़ का अभ्यास करने निकलीं थी. इसी दौरान हाइवा अनियंत्रित होकर उन्हें धक्का मारते हुए यूकलिप्टस के पेड़ से जा टकराया. हादसे में प्रियंका देवी व सोनी देवी की मौत हो गयी. प्रियंका दो बच्चे तीन साल के पुत्र आर्य रंजन व सात साल की पुत्री सविता की मां थी. पूजा कुमारी का इलाज दुमका पीजेएमसीएच में चल रहा है. हाइवा धक्का मारते हुए रोड के किनारे लगे यूकलिप्टस पेड़ से जा टकराया. पेड़ से टकराते ही हाइवा के केबिन वाले हिस्से का परखच्चा उड़ गया. चालक गाड़ी छोड़ कर घटनास्थल से भागने में सफल रहा.
जाम से चार किमी तक लगी रही वाहनों की कतार
मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी व मुआवजा समेत अन्य मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका-भागलपुर मुख्य पथ को सुबह 5:30 से लेकर 2.50 बजे तक जाम कर दिया. चिलचिलाती गर्मी में सड़क जाम में फंसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम लगभग 9:30 घंटा तक रहा. जाम के दौरान वाहनों की कतार लगभग चार किलोमीटर तक देखी गयी. इससे पहले घटना की जानकारी मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सरैयाहाट महेश्वरी प्रसाद यादव, जरमुंडी के एसडीपीओ संतोष कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इसके बाद भी ग्रामीण नहीं माने. विधायक प्रदीप यादव घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाने के बाद जाम मुक्त कराया गया. दोनों मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी, आपदा प्रबंधन के द्वारा 10-10 लाख रुपये का मुआवजा, आवास व बच्चों का पठन-पाठन समुचित सरकारी सुविधा कराने की मांगें रखी. बीडीओ ने दोनों मृतक के परिजनों को तत्काल 20-20 हजार रुपये दिया. बताया कि प्रावधान के तहत बाकी 80000 रुपये कागजी प्रक्रिया के बाद परिजन को खाते में दिया जायेगा. विधायक ने बताया कि पार्टी फंड से मृतक के परिजनों को 25-25 हजार दिया जायेगा. मौके पर हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, सरैयाहाट थाना प्रभारी ताराचंद, रामगढ़ थाना प्रभारी शशिकांत साहू, जामा थाना प्रभारी अजित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है