बेटी महक ने दी मम्मी-पापा और बहन के शव को मुखाग्नि

जय साह 55 साल, उनकी पत्नी पूनम देवी 45 साल और बड़ी बेटी मुस्कान 24 साल का अंतिम संस्कार बेहद ही गमगीन माहौल में विजयपुर मुक्तिधाम में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:29 PM

हादसे में मृत पति-पत्नी व बेटी का विजयपुर मुक्तिधाम में किया गया अंतिम संस्कार

संवाददाता, दुमका

बेहद ही हृदयविदारक माहौल में बेटी खुशी उर्फ महक ने अपने मां-बाप और बड़ी बहन की चिता में मुखाग्नि दी. कलेजे पर पत्थर रखकर उसने इस संस्कार को पूरा किया. वह इस दौरान फफक-फफक कर रोती रही. दहाड़ मार चिखती-चिल्लाती भी रही कि भगवान ने क्या लीला दिखायी कि जिस मां-बाप के हाथों उसका कन्यादान होना था, आज वह उस बेटी से मां-बाप की चिता में मुखाग्नि दिला रहे हैं. संजय साह 55 साल, उनकी पत्नी पूनम देवी 45 साल और बड़ी बेटी मुस्कान 24 साल का अंतिम संस्कार बेहद ही गमगीन माहौल में विजयपुर मुक्तिधाम में किया गया. हादसे की सूचना पाकर बेटी खुशी जमशेदपुर से दुमका पहुंची. वह पॉलिटेक्निक करने के बाद टाटा में जॉब कर रही है. परिवार में उसका भाई रोशन बचा है, जो हादसे में घायल है. उसका भी ऑपरेशन होना है. उसके पैर में गंभीर जख्म है, उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज से रेफर किये जाने के बाद बाबूपाड़ा के पास स्थानीय क्लिनिक में भर्ती कराया गया है, उसे हादसे में यही जानकारी दी गयी है कि घटना में उसके मम्मी-पापा व दीदी को चोट आयी है, जिन्हें बाहर रेफर कर दिया गया है. देर रात या कल सुबह खुशी के भाई रोशन का ऑपरेशन होना है. वह दोनों बहनों में छोटा है.

ट्रक-टेंपो की टक्कर में मां-पिता व बेटी की हो गयी थी मौत

याद हो है कि दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर दासोरायडीह के पास हुए शनिवार की शाम ट्रक व टेम्पो के बीच टक्कर से कड़हलबिल निवासी संजय साह 55 साल, उनकी पत्नी पूनम देवी 45 साल और बड़ी बेटी मुस्कान 24 साल की मौत हो गया थी. जबकि टेम्पो के चालक की भी हादसे में जान चली गयी है. टेंपो चालक सुमित नाग बांधपाड़ा का ही रहनेवाला था. 22 साल के सुमित नाग मूल रूप से रामगढ़ के कड़बिंधा का निवासी था. बांधपाड़ा में रहकर टेंपो चलाता था. हादसे में टेंपो चालक सुमित के सिर में गंभीर चोट आयी थी.

विरोध-हंगामे के बीच शव का किया गया पोस्टमार्टम

संजय, पूनम व मुस्कान के शव अब सुबह फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस से तीन अलग-अलग स्ट्रेचर में बाहर निकाले जा रहे थे, तो हर किसी की आंखों से आंसू छलक रहे थे, परिजनों के चीख-चित्कार से हर किसी का कलेजा बैठ रहा था. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर कुछ युवाओं ने पुलिस-प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाये, विरोध जताया. थोड़ी देर हंगामा भी किया. बाद में लोग शांत हुए और शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. लोगों का कहना था कि पुलिस वाहन चालकों पर नकेल नहीं कसती है. आरोप लगाया कि ट्रक में आगे-पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट हैं. इन सारी चीजों को लेकर पुलिस को सख्ती दिखानी चाहिए. यह भी आरोप लगाया कि हादसे के बाद घायल को एंबुलेंस से नहीं लाया गया. पुलिस जैसे-तैसे लेकर पहुंची. इलाज के समुचित साधन नहीं होने को लेकर भी लोग आक्रोशित दिख रहे थे.

विधायक डॉ लुइस मरांडी, पूर्व सांसद सुनील सोरेन पहुंचे

जामा की विधायक डॉ लुइस मरांडी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं. उन्होंने घटना को दुखदायी और झकझोरनेवाला बताया. इस क्रम में उन्होंने वहां मौजूद अंचल अधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों से मामले में कार्रवाई की जानकारी ली. वे फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल भी पहुंची, जहां इलाजरत घायल से भी मिली और उनके बेहतर इलाज को लेकर दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान रवि यादव, विनय कुमार, अजय कुमार गुप्ता भी मौजूद थे. इससे पूर्व दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अमिता रक्षित आदि भी फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे. गहरी संवेदना प्रकट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version