दुमका-भागलपुर पथ पर जामा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह को बाइक से दुमका के दुधानी स्थित चर्च पर रंगाई-पुताई करने अपने घर लगवन से निकले बाइक सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गये, जिनमें से एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मिली जानकारी के मुताबिक लकड़ापहाड़ी हाट के पास भागलपुर की ओर से आ रही पिकअप वैन नंबर डब्ल्यूबी39सी 3889 के चालक ने तेजी और लापरवाही से बाइक सवार को पीछे से जोर से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के क्रम में सरोज कुनाई पिता सुरेश कुनाई की मौत हो गयी, जबकि सोनू उर्फ अमर कुनाई पिता पारस कुनाई का इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों मजदूर दुधानी स्थित चर्च भवन परिसर पर रंग रोगन कार्य करने जा रहे थे. जामा पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने थोड़े समय के लिए उक्त पथ को घटनास्थल के पास जाम कर दिया था. सड़क जाम के दौरान पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव भी थोड़े समय के लिए फंसे रहे. बहरहाल पुलिस ने कांड अंकित कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है.
कोयला लदे दो हाइवा टकराए, 4 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया केबिन में फंसा चालक
साहिबगंज-गोविंदपुर पथ पर काठीकुंड थाना क्षेत्र स्थित आमतल्ला व जमनी गांव के बीच मंगलवार तड़के सुबह चार बजे समान दिशा में चल रहे दो कोयला लदे वाहन टकरा गए. घटना में पीछे चल रहे हाइवा का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे चालक स्टीयरिंग से दब कर वाहन में ही फंस गया था. घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अमित रविदास घटनास्थल पहुंचे और फंसे हुए चालक को बाहर निकलवाने में जुट गए. अन्य वाहन चालकों व गैस कटर की मदद से चालक को चार घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया. एंबुलेंस द्वारा घायल चालक को अस्पताल भिजवाया गया. चार घंटे के लंबे जाम से घटनास्थल के दोनों ओर चार किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. घायल चालक को अस्पताल भिजवाने के बाद डीएसपी के नेतृत्व में जाम को सुव्यवस्थित ढंग से हटवाते हुए आवागमन को बहाल कराया गया. घायल हाइवा चालक इस्माइल अंसारी काठीकुंड प्रखंड क्षेत्र के ही कदमा गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक परिजन द्वारा घायल को इलाज के लिए दुमका ले जाया गया है.