दुमका में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आधार कार्ड व वोटर कार्ड के माध्यम से मृतक की पहचान पौलुश टुडू के रूप में हुई है. वह पाकुड़ जिला के महेशपुर प्रखंड का रहने वाला है.

By Sameer Oraon | November 15, 2023 11:39 AM
an image

दुमका: दुमका में बुधवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गयी. ये दुर्घटना साहिबगंज गोविंदपुर मुख्य मार्ग स्थित कांजीकेंद मोड़ के पास हुई. मृतक की पहचान पौलुश टुडू के रूप में हुई है. हादसे के बाद राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मनोज करमाली पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

साथ ही दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को थाने ले आयी. घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आधार कार्ड व वोटर कार्ड के माध्यम से मृतक की पहचान पौलुश टुडू के रूप में हुई है. वह पाकुड़ जिला के महेशपुर प्रखंड का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक अपनी मोटरसाइकल JH16H0979 से सुबह दुमका की ओर जा रहा था. इस दौरान वह कांजीकेंद मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया.

Also Read: दुमका : नेशनल हाइवे 133 हंसडीहा-गोड्डा मार्ग पर एक और हादसा, 3 घायल

बाइक चालक के सिर पर गंभीर चोट आयी, जिससे घटनास्थल पर उसकी ही मौत हो चुकी थी. फिलहाल अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है. परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

Exit mobile version