काठीकुंड. काठीकुंड-कड़बिंधा मुख्य पथ पर ऑटो की चपेट में आने से घायल महिला की मौत हो गयी. घटना काठीकुंड बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ दूरी पर घटी. काठीकुंड बाजार निवासी सुधीमा देवी काठीकुंड चौक स्थित अपने घर से पैदल बाजार स्थित अपने घर जा रही थी. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो ने पहले टोटो को पीछे से टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर पैदल जा रही महिला के ऊपर जा गिरा. ऑटो के नीचे दबी महिला को तुरंत ग्रामीणों द्वारा निकाला गया. मौके पर ग्रामीणों के आक्रोश का सामना ऑटो ड्राइवर को करना पड़ा. तुरंत ग्रामीणों द्वारा घायल महिला को सीएचसी ले जाया गया. इस दौरान अस्पताल में व्यवस्था नहीं होने व चिकित्सक के मौके पर नहीं होने से जमा हुई भीड़ आक्रोशित दिखी. चिकित्सा प्रभारी अरविंद कुमार दास ने घायल महिला के सिर पर गंभीर चोट व नाक कान से खून बह जाने के कारण नाजुक स्थिति को देखते हुए पीजेएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया.
लंगूर के हमले से युवक हुआ घायल :
मसलिया.
प्रखंड के हाड़ोरायडीह गांव में लंगूर ने एक युवक को घायल कर दिया. युवक सड़क पर खड़ा था. लंगूर ने पीछे से धक्का मार दिया, जिससे युवक के जांघ के ऊपरी भाग की हड्डी टूट जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज देवघर के कुंडा में चल रहा है. बताया गया कि राकेश दे नामक युवक अपने घर के सामने मुख्य सड़क के किनारे कपड़ा दुकान के सामने खड़ा था. इसी दौरान पीछे से एक लंगूर ने आकर धक्का मार दिया. धक्का इतना जोरदार था कि राकेश दे दुकान के बाहर ग्राहक के बैठने के लिए बनाए गए सीमेंट के बेंच के ऊपर गिर गया. इस वजह से जांघ का ऊपरी हिस्सा थाई हेड टूट गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया. परिजनों ने आनन-फानन में देवघर के कुंडा में भर्ती कराया. जहां गुरुवार अहले सुबह थाई हेड का ऑपरेशन किया गया. राकेश दे अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य है. लंगूर द्वारा अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. विभाग अब तक लंगूर को नहीं पकड़ पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है