झारखंड : दुमका में कांवरिया वाहन का एक्सीडेंट, बिहार के एक कांवरिये की मौत, 4 गंभीर

दुमका में बासुकीनाथ से पूजा कर लौट रहे कांवरिया वाहन का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें बिहार के रोहतास जिले के एक कांवरिये की मौत हो गई. जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2023 11:10 AM
an image

दुमका, आदित्यनाथ पत्रलेख. दुमका के हंसडीहा दुमका मुख्य मार्ग पर कुरमाहाट रेलवे हाल्ट के समीप श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार पर सवार सभी लोग बाबा बासुकिनाथ से पूजा अर्चना कर अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई. कार में 6 लोग सवार थे, जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

बिहार के रहने वाले थे सभी

मरने वाला कांवरिया बिहार के रोहतास जिले का था. मृतक की पहचान राहुल शर्मा, उम्र 26 वर्ष ग्राम तेलारी थाना चेनारी जिला रोहतास के रूप में हुई. वहीं घायलों में सरोज शर्मा (34), रितेश शर्मा (32), गोविंद शर्मा (31), कामेश्वर शर्मा (45) शामिल हैं. गंभीर हालत में चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरैयाहाट हंसडीहा में भर्ती कराया गया है. इस घटना में एक व्यक्ति डब्लू शर्मा (27) सुरक्षित है. कार में सवार सभी लोग तेलारी गांव के रहने वाले हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिले पर पुलिस घटनास्थछल पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को थाना ले गयी. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

Also Read: झारखंड : देवघर-दुमका मुख्य पथ पर स्कॉर्पियो से कुचल कर बाइक सवार दो युवकों की मौत, घंटों मचा बवाल

Exit mobile version