26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका की एक विवाहिता दिल्ली के कोठे में बिकी, जनसेवक ने खोले राज, छुड‍़ाने के लिए मांगे डेढ़ लाख रुपये

दुमका की एक विवाहित को दिल्ली के कोठे में बेचवाने वाले जनसेवक साह ने कई चौंकाने वाले बयान दिया है. धनबाद रेलवे स्टेशन में मिली विवाहिता को बहला-फुसलाकर दिल्ली के कोठे में बेच दिया. यहां से छुड़ाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये मांगे. जनसेवा पर 10 अलग-अलग मामले दर्ज हैं.

Jharkhand News: दुमका की एक विवाहिता को नई दिल्ली के एक कोठे में अपने सहयोगियों के जरिये बेचवा देनेवाले जनसेवक साह ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस के समक्ष जो बयान दिया है, वह बेहद चौंकाने वाले हैं. जनसेवक पिछले कई दिनों से दुमका से बाहर व अलग-अलग इलाकों में चोरी-छिपे रह रहा था और उसने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली है. यह दूसरी शादी उसने गोमिया में कर रखी है. जनसेवक ने अपना नाम भी बदल लिया था और बदले हुए नाम जयप्रकाश साह के नाम से ही आधार कार्ड वगैरह बनवा लिया था.

धनबाद रेलवे स्टेशन में मिली थी दुमका की विवाहिता

बकौल जनसेवक दुमका की यह विवाहिता उसे धनबाद रेलवे स्टेशन में मिली थी, जिसे उसने बहला-फुसलाकर व प्रलोभन देकर एक-दो दिन तक अपने पास रखा था और फिर अपने सहयोगी महतो के साथ बेचने की योजना बनायी. महतो को दिल्ली में रहनेवाले संतोष के बारे में बताया, जिसने उसे कोठे में बेच दिया.

डेढ़ लाख रुपये में कोठे में बेचा

बाद में 15 जनवरी, 2023 को इसी दुमका की लापता महिला का पोस्टर उसने देखा और ईनाम की बात देखी, तो जनसेवक लालच में आ गया. दिये गये नंबर पर फोन करके उसने महिला के बारे में जानने और पैसे मिलने पर जानकारी देने की बात कही. उस महिला के पति से रुपये खाते में डलवाने को कहा. पर महिला के पति ने पैसे हाथ में ही देने की बात कही. तब उसने उस शख्स को बताया कि उसकी पत्नी दिल्ली में है. वह डेढ़ लाख रुपये लेकर जाए. वहां जाकर उसने 60 हजार रुपये दिये, तो संतोष ने उसकी पत्नी को नहीं छोड़ा. ऐसे में जनसेवक ने उस महिला के पति को धनबाद बुला लिया और बाकी पैसा देने को कहा. वह शख्स 50 हजार रुपये लेकर पहुंचा और बताये गये जगह पर यह कहकर पैसा रखवा लिया कि उसकी पत्नी एक-दो दिन में मिल जायेगी. पत्नी नहीं मिली तो वह पुलिस में जाने की धमकी देने लगा.

Also Read: झारखंड : देवघर में मास्टर ट्रेनर सहित 6 साइबर क्रिमिनल्स चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे करता था ठगी

जामा स्टेशन से जनसेवक की हुई थी गिरफ्तारी

इधर, संतोष भी उस महिला के बारे में बताने से इनकार करने लगा. पुलिस के डर से तब जनसेवक इधर-उधर भटकता रहा. धनबाद, कोडरमा, गोमिया, बोकारो, रांची, गया व बनारस के स्टेशनों में रात गुजारी. पर जब वह दुमका कोर्ट में अपनी पहली पत्नी द्वारा किये गये केस में पैसेंजर ट्रेन से आ रहा था, तब पुलिस ने उसे जामा स्टेशन पर ही दो अप्रैल को उतार लिया था.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी में जा चुका है जेल

विवाहिता के अपहरण व उसे दिल्ली के कोठे में बेचने के मामले में जेल जा चुके जनसेवक का वास्ता गलत धंधे से रहा है. यही वजह है कि उसे दुमका अपने शहर तक को छोड़ना पड़ा है. जनसेवक 2002 में गोशाला के पास रहनेवाले आनंद गुटगुटिया के साथ लॉटरी का अवैध धंधा भी कर चुका है. यह बात उसने खुद कबूला है. उसने कबूला है कि नौकरी दिलाने के नाम पर उसने कई लोगों से ठगी की है. इसी बीच 2004 में पहली पत्नी के नाम से किस्त पर एक टेम्पू खरीदा और उस टेम्पू से अवैध रूप से किरासन तेल बेचने के धंधा करने लगा. इसमें वह रंगेहाथ पकड़ा गया और जेल गया. 2009 में उसने दूसरी शादी कर ली. पहली पत्नी को जानकारी हुई तो 2010 में उसने केस कर दिया.

नौकरी के नाम पर कई लोगों को ठगा

गोमिया में रहने के क्रम में ही जयकांत साह पिता गोपाल साह, पता- दुधानी दुमका से संपर्क हुआ और जयकांत साह, मनोज सिंह- बाघमारा धनबाद, मनोज सिंह बिष्णुगढ़ हजारीबाग, गुड्डू सिंह बेरमो बोकारो मोहन हांसदा- बिष्णुगढ़ हजारीबाग के साथ मिलकर लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर पैसा ठगने का धंधा शुरू किया. 2015 में हजारीबाग के ही अपने दूर के रिश्तेदार संतोष कुमार से नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी की. 2017 में दुमका के संजय गुप्ता को नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ठगा, जिसमें दुमका नगर थाना में केस दर्ज हुआ. करीब तीन माह जेल में रहा. निकला तो काठीकुंड के रमेश प्रसाद साह से सम्पर्क होने पर दो-तीन आदमी से नौकरी दिलाने के नाम पर करीब ढाई तीन लाख रुपये की ठगी की. इस मामले में कोर्ट में दो मामले दर्ज हुए. कई लोगों के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगी करने के कारण दुमका कोर्ट में दो पीसीआर हुए तब भी उसका काम जारी रहा. 2018 या 2019 में पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा के राजेश कुमार से 75,000 रुपये ठगी करने व हजारीबाग भी हजारी प्रसाद जायसवाल से करीब ढाई लाख रुपये ठगी करने के बाद दिये गये दो चेक बाउंस होने पर पीसीआर केस दर्ज हैं.

Also Read: धनबाद : अंधेरे से परेशान सुगियाडीह के लोगों ने खुद जोड़ लिये स्ट्रीट लाइट का बिजली कनेक्शन, पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें