दुमका : सरैयाहाट थाना की पुलिस ने बरहेट गांव के सोम मरांडी उर्फ सोमलाल मरांडी को पॉक्सो एक्ट मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक गांव के ही 14 साल की किशोरी को आरोपी मोबाइल दिखाने के बहाने बहला-फुसलाकर बहियार की ओर ले गया था और वहां दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव को झांडियों में फेंककर वह फरार हो गया था. फरवरी 2020 की इस घटना में सरैयाहाट थाना पुलिस ने कांड संख्या 14/20 भादवि की धारा 376 व 302 भादवि तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 व 8 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें सोमलाल को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. सोमलाल काफी दिनों से पुलिस से बच रहा था.
मोबाइल ऐप के जरिये हरियाणा के युवक के बैंक खाते से फर्जी तरीके से लगभग तीन लाख रुपये की निकासी करने के मामले में सोमवार की देर रात हरियाणा पुलिस ने सरैयाहाट पुलिस के सहयोग से सालजोरा बंदरी गांव से साइबर अपराधी अशोक कुमार मंडल को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के झज्जर साइबर थाना में पिछले साल नवंबर माह में लोकेश नामक युवक ने मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि मोबाइल पर अधिकारी बन किसी युवक ने पहले आंगनबाड़ी वर्कर से यूजर आइडी और पासवर्ड लेकर उसकी जानकारी निकाली. फिर उसे फोनकर झांसे में लेकर सुकन्या योजना व प्रधानमंत्री योजना का लाभ दिलाने की बात कह उसके मोबाइल पर टीम व्यूअर एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया. ऐप डाउनलोड होने के बाद पांच बार में उसके खाता से 299991 रुपये की निकासी कर ली. मामले को लेकर झज्जर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. इसके बाद सरैयाहाट के सालजोरा बंदरी के युवक की संलिप्तता सामने आई थी. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम मामले में उक्त युवक की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस को देखते ही अपराधी भाग रहा था. जिसे खदेड़कर पकड़ा गया.
Also Read: दुमका : युवक का अपहरण करने के आरोप में युवती समेत दो को लाया गया नगर थाना, पूछताछ जारी