Loading election data...

जिले में अब तक 1266 ली अवैध शराब जब्त, 66 केस दर्ज

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:45 PM

दुमका. आदर्श चुनाव आचार संहिता दर्ज होने के बाद से उत्पाद विभाग लगातार अभियान चला रही है. विभाग ने अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के मामलों में कार्रवाई करते हुए 66 कांड अंकित किया है, वहीं 1044 ली अवैध चुलाई शराब, 5180 किलो जावा महुआ, 33.47 ली विदेशी शराब तथा 189.35 ली बीयर जब्त किया है. दुमका के अधीक्षक उत्पाद प्रीति नंदन भगत ने बताया कि लगातार छापेमारी अभियान जारी है. शराब की कीमत अधिकतम मूल्य से अधिक वसूले जाने की शिकायत को भी विभाग सख्ती से ले रहा है. विभागीय स्तर से नंबर जारी किया गया है. वाटसएप्प नंबर 9931384104, 7250051312, 9973824001 पर ऐसी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि प्राप्त सूचना पर विभाग कार्रवाई करेगा. सूचना देनेवाले की पहचान पूर्णतया गोपनीय रखी जायेगी. 11 से 13 मई व 30 मई से 1 जून की शाम 5 बजे तक ड्राय डे अधीक्षक उत्पाद प्रीति नंदन भगत ने जानकारी दी कि चतुर्थ चरण में 13 मई को जिले की सीमा से सटे पड़ोसी राज्य पश्चिम के वीरभूम लोकसभा क्षेत्र में चुनाव है, जबकि सातवें चरण में 1 जून को दुमका में मतदान होना है. जिले के सीमावर्ती जिला व दुमका जिला में मतदान की तिथि को देखते हुए चुनाव के 48 घंटे पूर्व यानी क्रमश: 11 की शाम 5 बजे से 13 मई की शाम 5 बजे तक तथा 30 मई की शाम 5 बजे से 1 जून की शाम 5 बजे तक ड्राय डे घोषित किया गया है. तगणना के दिन भी ड्राय डे घोषित रहेगा. इस अवधि में देसी, विदेशी, कंपोजिट शराब की दुकानें, होटल, बार, रेस्तरां, देशी शराब विनिर्माणाशाला बंद रहेंगे. निजी एवं सार्वजनिक स्थल पर किसी भी मादक पदार्थ की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version