दुमका : हादसे में घायल के परिजनों को प्रशासन ने उपलब्ध करायी राहत सामग्री
दुमका-भागलपुर मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र नोनीहाट चंद्रदीप के पास रविवार के देर रात अनियंत्रित होकर ट्रक पेड़ से टकरा गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मुजफ्फरपुर से दुमका की ओर आ रहा था.
दुमका-भागलपुर स्टेट हाइवे पर रविवार की देर रात खसिया के पास स्कूटी तथा कंटेनर के बीच हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी थी, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया था. मृतक सनातन मरांडी तथा घायल व्यक्ति नंदकिशोर राय लतबेरवा पंचायत के पूर्णियां गांव का निवासी था. अंचलाधिकारी सह बीडीओ अभय कुमार के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी जय प्रकाश मिश्र, पंचायत सचिव विकास कुमार तथा ग्राम रोजगार सेवक राकेश शर्मा की टीम पहुंची. घायल नंदकिशोर राय तथा मृतक सनातन मरांडी के परिजनों को चावल, कंबल आदि उपलब्ध कराया. प्रशासन के द्वारा सभी संभव सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया. दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम ने भी मृतक तथा घायल के परिजनों से मुलाकात की. हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस दौरान मुखिया पति सह भूतपूर्व मुखिया गुरु टुडू, नवल किशोर मांझी जीतलाल राय, कपिलदेव मांझी आदि मौजूद थे.
ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, कोई हताहत नहीं
दुमका-भागलपुर मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र नोनीहाट चंद्रदीप के पास रविवार के देर रात अनियंत्रित होकर ट्रक पेड़ से टकरा गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मुजफ्फरपुर से दुमका की ओर आ रहा था. चंद्रदीप पेट्रोल पंप के पास ट्रक के चालक ने धुंध में अपना नियंत्रित खो दिया. ट्रक सड़क के किनारे विशाल पेड़ से जा टकराया. घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. हंसडीहा थाना को खबर मिली तो हंसडीहा थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया.
Also Read: दुमका : जनजातीय हिजला मेला 16 फरवरी से 21 को, ट्राइबल फैशन शो का भी होगा आयोजन