19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना को लेकर प्रशासन तैयार, प्रत्याशी-समर्थकों को परिणाम का इंतजार

जैसे ही विधानसभा चुनाव संपन्न हुए, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपनी-अपनी जीत के दावे करने शुरू कर दिये.

प्रत्याशियों के समर्थकों ने किए जीत के दावे

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ

जैसे ही विधानसभा चुनाव संपन्न हुए, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपनी-अपनी जीत के दावे करने शुरू कर दिये. जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा समर्थकों ने दावा किया कि उनके प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर 15,000 से अधिक मतों के अंतर से विजयी होंगे. दूसरी ओर, इंडिया गठबंधन के कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि इस बार प्रत्याशी बादल के पक्ष में भारी मतदान हुआ है, और वे हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं. बादल समर्थकों ने अपनी जीत का अंतर 5,000 से 10,000 मतों के बीच बताया है. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का मानना है कि राज्य सरकार की योजनाओं, जैसे मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी, और केसीसी योजना ने उनके प्रत्याशी बादल को लाभ पहुंचाया है. क्षेत्र की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया, जिससे महागठबंधन को फायदा होने का दावा किया जा रहा है. चुनाव परिणामों की प्रत्याशा में विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक मतदान के बाद मिले वोटों के जोड़-घटाव में जुटे हुए हैं. जरमुंडी, तालझारी, सहारा, हरिपुर, नोनीहाट, रायकिनारी और बासुकिनाथ बाजार की चाय-पान की दुकानों पर चुनाव समाप्ति के बाद समर्थकों की भीड़ देखी गई. सभी अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर जोरदार दावे कर रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 23 नवंबर को जरमुंडी विधानसभा का ताज किसके सिर पर सजेगा.

मतगणना की तैयारियां

पूरी

: साहिबगंज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों राजमहल, बोरियो और बरहेट की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी. डीसी हेमंत सती ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जायेगी, जो सुबह 8:30 बजे तक पूरी होने की संभावना है. 45 मिनट बाद पहला रुझान सामने आयेगा, और 20-30 मिनट के अंतराल पर हर राउंड के परिणाम घोषित किये जायेंगे.

पोस्टल बैलेट की अलग व्यवस्था:

पोस्टल बैलेट और वीवीपैट पर्चियों की गिनती के लिए अलग काउंटर बनाये गये हैं. मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी, और प्रवेश केवल आईडी प्रूफ के आधार पर ही मिलेगा. काउंटिंग एजेंट गिनती की रिपोर्ट जाली के बाहर से ले सकेंगे.

क्षेत्रवार मतगणना की व्यवस्था

राजमहल विधानसभा:

383 बूथों के मतों की गिनती के लिए 20 टेबल लगायी गयी हैं. गिनती 20 राउंड में पूरी होगी.

बोरियो विधानसभा:

346 बूथों की गिनती के लिए 20 टेबल की व्यवस्था की गई है. यहां गिनती 18 राउंड में समाप्त होगी.

बरहेट विधानसभा:

277 बूथों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. यहां भी 20 राउंड की प्रक्रिया होगी.

फाइनल परिणाम की समय सीमा

सुबह 8 बजे शुरू होने वाली गिनती के दौरान प्रत्याशियों के एजेंट को सुबह 7 बजे से जांच प्रक्रिया में भाग लेना होगा. 20 राउंड की गिनती और पोस्टल बैलेट तथा वीवीपैट पर्चियों की गिनती के बाद दोपहर एक से शाम तीन बजे तक का समय लगेगा. फाइनल परिणाम शाम 5 बजे तक घोषित किए जाने की संभावना है. चुनाव परिणाम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिए अब इंतजार का समय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें