दुमका गैंगरेप कांड के बाद अब थाना प्रभारी ने दिया योगदान, इतने समय तक था यह पद खाली !!

दुमका में स्पैनिश महिला के साथ रेप की घटना से पूरा भारत शर्मशार हुआ है. इस घटना के बाद महिला का बयान सामने आया है जिसमें कि उसने आपबीती बताई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2024 11:22 PM
an image

हंसडीहा थाना में नये थाना प्रभारी के रूप में संजय कुमार ने अपना योगदान दिये. ज्ञात हो कि हंसडीहा से थाना प्रभारी के स्थानांतरण के दो सप्ताह बाद एक बड़ी घटना के बाद थाना प्रभारी की पदस्थापना हुई. इतना ही नहीं काफी दिनों से पुलिस निरीक्षक सर्कल हंसडीहा में पुलिस निरीक्षक का भी पद खाली है. जबकि हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्राज्यीय सीमा से सटे होने से अपराधिक गतिविधियों व अवैध कारोबारों पर पुलिस प्रशासन को पैनी नजर रखने की आवश्यकता है.


पीड़िता से मिलने तीन करीबी पहुंचे थे पीजेएमसीएच

स्पेनिश महिला से हुए सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी मिलने पर रविवार को इनके परिचित दो महिला समेत तीन लोग फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सुपरिटेंडेंट डॉ अनुकरण पूर्ति से मुलाकात की और पीड़िता के स्वास्थ्य और वर्तमान स्थिति के विषय में विस्तृत जानकारी ली. स्पेनिश महिला से मिलने आने वाले लोगों में दो महिला और एक पुरुष शामिल थे. उन्होंने अस्पताल का मुआयना भी किया और फोटोग्राफी की. डॉ पूर्ति ने बताया पीड़िता से मिलने उनके तीन करीबी पीजेएमसीएच पहुंचे. उन्होंने पीड़िता से मिलने की इच्छा जाहिर की. चूंकि मेडिकल जांच के बाद पीड़िता को सर्किट हाउस में शिफ्ट करा दिया गया है. इसीलिए वे वहां चले गए.

Exit mobile version