देर रात तक चैटिंग की, फंदे का फोटो किया शेयर, फिर कर ली सुसाइड

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput suicide) और त्रिपुरा की अंडर 19 एक महिला क्रिकेटर (Under 19 women cricketer) की आत्महत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ कि दुमका से एक युवा के फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है. दुमका जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा का रहने वाला 15 वर्षीय एक किशोर ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2020 10:56 PM

दुमका : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput suicide) और त्रिपुरा की अंडर 19 एक महिला क्रिकेटर (Under 19 women cricketer) की आत्महत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ कि दुमका से एक युवा के फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है. दुमका जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा का रहने वाला 15 वर्षीय एक किशोर ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया. आत्महत्या से पहले उसने फोन पर लंबी चैटिंग की थी. बनाये गये फंदे का फोटो भी शेयर किया था. सुबह घर से थोड़ी दूरी पर रेल लाईन के समीप एक पेड़ पर लटका उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

मृतक अनुज विल्सन हांसदा (15) अपने माता-पिता और छोटा भाई के साथ रहता था. विल्सन की मां गोपीकांदर छतरचुवा मिडिल स्कूल की शिक्षिका है. परिजनों ने बताया कि विल्सन केरल के सालोम रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल, चितुर में 10 वीं कक्षा का छात्र था. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से वह 10 जून को दुमका लौटा था.

Also Read: भरण-पोषण के लिए खर्चा मांगने गयी पत्नी की हत्या, पति फरार, पुलिस जांच में जुटी

परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम घूमने जाने के नाम से पैदल घर से निकला था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो घर वाले उसकी खोजबीन कर रहे थे. रविवार (21 जून, 2020) की सुबह खेत की ओर जा रही एक ग्रामीण महिला की नजर कच्ची सड़क के किनारे एक पेड़ की डाली से लटके किशोर के शव पर पड़ी.

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मुफस्सिल पुलिस और परिजनों को दी गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया. एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी और मुफस्सिल थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली.

पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में आत्महत्या बता रही है, जबकि परिजनों का आरोप है कि विल्सन की सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गयी है. हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया गया. पुलिस तमाम बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.

पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि केरल में ही पढ़ने वाले और यहां साथ लौटे दोस्तों के साथ उसने बीते शाम अपने मोबाइल की अदला-बदली भी की थी. रात के 11.30 बजे तक भी अनुज विल्सन दूसरे दोस्तों के साथ रहा था.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version