अगहन पूर्णिमा आज, बाबा के दर्शन-पूजन को उमड़ेंगे श्रद्धालु
अगहन पूर्णिमा आज, बाबा के दर्शन-पूजन को उमड़ेंगे श्रद्धालु
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ. अगहन पूर्णिमा के पावन अवसर पर रविवार को बाबा फौजदारीनाथ का जलाभिषेक के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत ने बताया कि मंदिर का पट साढ़े चार बजे भोर में खुलेगा. सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह का पट भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा. मंदिर प्रभारी श्रद्धालुओं की सुविधार्थ कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं की जलार्पण करने की संभावना है. बाबा फौजदारीनाथ पर जल चढ़ाने के लिए शनिवार से ही शिव नगरी बासुकिनाथ में शिव भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है. पूर्णिमा के कारण बाबा मंदिर में स्थानीय व दूरदराज गांव से भी काफी भीड़ जुटेगी. हिंदू संस्कृति में पूर्णिमा का काफी महत्व है. वहीं ठंड को देखते हुए नगर पंचायत बासुकिनाथ द्वारा श्रद्धालुओं के सुविधार्थ बासुकिनाथ मंदिर के आसपास अलाव की भी व्यवस्था की है ताकि शीतलहरी में भक्तों को सुकून महसूस हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है