बरमसिया में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच, बंटे पुरस्कार प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड की बरमसिया में पंचायत प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आलम इलेवन ने जीत लिया है. आलम इलेवन ने राजा इलेवन को 51 रन से मात देकर टूर्नामेंट की ट्राॅफी अपने नाम कर लिया. फाइनल मैच का शुभारंभ विधायक आलोक सोरेन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. आलम इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. निर्धारित 12 ओवर में 153 रन बनाये तथा विरोधी टीम को जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य दिया. राजा इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर 102 रन में ही सिमट गयी. आलम इलेवन की ओर से इरफान अंसारी ने 28 गेंदों पर 62 व लालबाबू ने 14 गेंदों पर 30 रन बनाये . राजा इलेवन के अमन खान ने 29 गेंदों में 44 रन तथा समीर सिंह ने 6 गेंदों में 16 रन बनाये. मुखिया सोनल मानसिंह बास्की ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 30 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया. उपविजेता टीम को देवाशीष मंडल ने ट्रॉफी व 20 हजार की नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया. मौके पर समिति के अध्यक्ष दीपक मंडल, समीर सिंह, पीयूष कुमार, सूरज कुमार, संतोष साह, आकाश अग्रवाल, आशुतोष मजूमदार, सचिन अग्रवाल, चंदन मंडल, शुभम कुमार, रीतेश कुमार, प्रियतम कुमार आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है