दुमका के सभी लैंपस कंप्यूटराइज्ड होंगे, किसानों को होगा बड़ा फायदा

इस प्रक्रिया में सबसे पहले सभी लैंपसों के लिगेसी डाटा को डिजिटाइज्ड करना है. झारखंड में प्राथमिक कृषि ऋण और लैंपस के जरिये सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) की सेवाएं भी प्रदान की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2023 12:47 PM

दुमका जिले के तमाम पंचायतों में संचालित लैंपस के कम्प्यूटरीकरण को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमार गौतम के नेतृत्व में महाराजा पैलेस के सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिले के चयनित व सक्रिय लैंपसों के अध्यक्षों व सहायक प्रबंधकों को कम्प्यूटरीकरण योजना के बारे में बताया गया. इस दौरान सभी लैंपसों के लिए एक आइडी पासवर्ड भी जारी किया गया. प्रशिक्षण दे रही कंपनी आइटी सोल्यूशन के प्रशिक्षक रविकांत कुमार ने लैंपस अध्यक्षों व सहायक प्रबंधकों को बताया कि लैंपस को आधुनिक करने व जमा-निकासी को डिजिटाइज्ड योजना के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी शुरुआत दिल्ली में कुछ माह पूर्व की है. प्रशिक्षण के लिए झारखंड के 1500 लैंपसों का चयन किया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमार गौतम ने कहा कि पहले चरण में दुमका जिले के 43 लैंपसों का कम्प्यूटरीकरण किया जाना है. इसका लाभ किसानों को मिलेगा. लैंपस कार्यलय पहुंच कर लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य करा सकते हैं.


सबसे पहले लैंपसों के लिगेसी डाटा होंगे डिजिटाइज्ड

इस प्रक्रिया में सबसे पहले सभी लैंपसों के लिगेसी डाटा को डिजिटाइज्ड करना है. झारखंड में प्राथमिक कृषि ऋण और लैंपस के जरिये सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) की सेवाएं भी प्रदान की जायेगी. इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल ने भी सभागार में उपस्थित लैंपसों के अध्यक्षों व सहायक प्रबंधकों संबोधित करते हुए हर प्रकार सहयोग देने का आश्वासन दिया. बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहायक निबंधक सहयोग समितियां दुमका के पदाधिकारी व कर्मचारी, झारखंड राज्य सहकारिता बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार, अशोक कुमार पाठक, हरेकृष्ण देव, राजीव नयन तिवारी, मुरलीधर बिरुवा, मानवेल बेसरा, दीपक कुमार, संजय कुमार भगत, गिरेंद्र यादव, अमरेश कुमार, निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

Also Read: दुमका: फसल राहत योजना के लिए प्रज्ञा केंद्रों से कृषक मित्र करायेंगे रजिस्ट्रेशन

Next Article

Exit mobile version