प्रमुख ::: अमरनाथ हत्याकांड का मास्टरमाइंड राजा शर्मा ने किया सरेंडर

पुलिस दबिश में राजा ने दुमका के न्यायिक दंडाधिकारी जावेद खान के न्यायालय में शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 7:06 PM
an image

बासुकिनाथ के नंदी चौक में 27 जुलाई 2023 की रात हुई थी वारदात प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट जमशेदपुर के मानगो निवासी अपराधकर्मी अमरनाथ सिंह हत्याकांड के मास्टर माइंड राजा शर्मा ने दुमका के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. एक साल दो महीना पहले 27 जुलाई 2023 की रात बासुकिनाथ के नंदी चौक में अमरनाथ सिंह की हत्या कांवरिया वेश में ही अपराधियों ने कर दी थी. केस में राजा शर्मा का नाम आया था. पुलिस दबिश में राजा ने दुमका के न्यायिक दंडाधिकारी जावेद खान के न्यायालय में शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. बता दें कि अमरनाथ की हत्या के ठीक 10 दिन पूर्व राजा शर्मा का अमरनाथ से विवाद हुआ था. इसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे के पीछे पड़े थे. राजा को पहले से ही पता चल गया था अमरनाथ बाबाधाम से बासुकिनाथधाम जा रहा है. इसके बाद उसने दो टीम बनायी थी. वहां कांवरिया के भेष में पहुंच गया था. टीम में राजा शर्मा के साथ दीपक चौधरी उर्फ टेका, बिट्टू, विशाल सिंह, उत्तम महतो और अजीत मंडल शामिल थे. गैंग के लोगों ने ही अमरनाथ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में गणेश सिंह गिरोह का नाम सामने आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version