आंगनबाड़ी सेविका हत्याकांड में होगी DNA जांच, शव का हुआ पोस्टमार्टम
ब्लड सैंपल के साथ मृतका मालती सोरेन के पिता सलखु सोरेन या माता संझली टुडू के ब्लड सैंपल से डीएनए जांच की जायेगी. वहीं डॉग स्क्वायड की मदद से शव के बाकी हिस्सों को भी खोजने का प्रयास किया गया
आंगनबाड़ी सेविका हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस तकनीकी जांच टीम से मदद ले रही है. शुक्रवार को रांची से आयी फोरेंसिक, सीआइडी व डॉग स्क्वायड की टीम ने शुक्रवार को चटकी गांव में उनके घर व पहाड़ पहुंच कर घटनास्थल पर पड़ताल की. टीम ने घटनास्थल से बाल, हड्डी व ब्लड सैंपल कलेक्ट किया.
फॉरेंसिक टीम के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ मुकुंद कुमार सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल से कलेक्ट किये गये ब्लड सैंपल के साथ मृतका मालती सोरेन के पिता सलखु सोरेन या माता संझली टुडू के ब्लड सैंपल से डीएनए जांच की जायेगी. वहीं डॉग स्क्वायड की मदद से शव के बाकी हिस्सों को भी खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.
शव के टुकड़ों का कराया पोस्टमार्टम :
बोरियो थाना क्षेत्र के चटकी जंगल से मिले महिला के शव के टुकड़ों को लेकर साहिबगंज पुलिस शुक्रवार को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची. यहां कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया एक्का की उपस्थिति में फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ एन अशोक ने पोस्टमार्टम किया. डीएनए जांच के लिए सैंपल रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, तीन मई को साहेबगंज जिला के बोरियो थाना क्षेत्र के चटकी जंगल में कई टुकड़ों में कटा एक महिला का शव बरामद किया गया था.
बाद में उसकी पहचान आंगनबाड़ी सेविका मालती सोरेन के रूप में हुई थी. शव को बोरियो थाना के एएसआइ छविनाथ किस्कू पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंचे थे. बताया जाता है कि मालती सोरेन की बहन ने जब शव के टुकड़े और आसपास बरामद कपड़ों को देखा, तो उसकी पहचान करते हुए कहा कि यह उसकी दीदी मालती है. उसने बताया कि उसका जीजा तलू किस्कू ने हाल ही में दूसरी शादी की है इसलिए मालती को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को कई टुकड़ों में बांट दिया.
लापता होने से दो दिन पहले दूसरी पत्नी के माता-पिता आये थे घर : सूत्रों के अनुसार, आंगनबाड़ी सेविका मालती सोरेन के लापता होने से दो दिन पहले आरोपी पति तलू किस्कू की प्रेमिका के माता-पिता चटकी गांव आये थे. मृतका मालती और तलू के बीच झगड़ा होने के बाद मालती अपना घर बनाकर रहती थी. वहीं तलू और उसकी प्रेमिका अलग घर में अपने माता-पिता के साथ रहते थे.