पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में दिखा आक्रोश
पीजेएमसीएच के छात्र-छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च, कहा: आतंकियों को मिले फांसी
दुमका. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार की देर शाम कॉलेज कैंपस में कैंडल मार्च निकाला. कहा कि यह भयावह घटना न केवल मानवता पर हमला है, बल्कि इसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मेडिकल छात्रों ने कहा कि हमले की गहराई से जांच होनी चाहिए और इसमें शामिल हर एक आतंकी व उनके मददगारों को फांसी दी जानी चाहिए. छात्रों ने कहा कि हम सरकार से यह भी अपील करते हैं कि यह गहराई से जांच की जाए कि इन आतंकवादियों को किन-किन लोगों से मदद मिली. जो भी इस साजिश में शामिल पाया जाये, उसे बख्शा न जाये. इधर, राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले पूरे दुमका नगर में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से दुमका राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष पवन वर्मा, जिला महामंत्री विकास कुमार ठाकुर, दीपक पासवान, चंदन वर्मा, अतुल, रोहित शर्मा, विक्की, आयुष, रंजीत वर्मा, राहुल ठाकुर सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता शामिल थे. इन्होंने पहलगाम घटना पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर ठाेस कदम उठाये जाने की जरूरत पर बल दिया. फोटो-मेडिकल कालेज में कैंडल जलाते व श्रद्धांजलि देते छात्र आतंकियों व समर्थकों से चुन-चुनकर बदला ले सरकार : अधिवक्ता दुमका कोर्ट. पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सभी 26 निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की चीर शांति के लिए जिला अधिवक्ता संघ दुमका की ओर से गुरुवार को अधिवक्ता संघ परिसर में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही आतंकियों की जड़ों को नेस्तनाबूद करते हुए पीएम मोदी से चुन-चुनकर बदला लेने की बात भी कही गयी. इस अवसर पर झारखंड बार काउंसिल के सदस्य गोपेश्वर प्रसाद झा, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद, महासचिव राकेश कुमार, उपाध्यक्ष कमल किशोर झा, सोमनाथ दे, मधुर सिंह, वरुण मंडल, नीलकंठ झा, सीएन मिश्रा, मधुर कुमार सिंह वगैरह मौजूद थे. फोटो- श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्तागण एबीवीपी ने आतंकवाद का पुतला फूंका दुमका नगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दुमका इकाई द्वारा संताल परगना महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए हमले से आक्रोशित होकर गुरुवार को आतंकवादियों का पुतला फूंका गया. शहीद हुए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. कॉलेज अध्यक्ष अमन शाह ने कहा यह हमला केवल हमारे भारत के बहुसंख्यक पर नहीं, बल्कि हमारे पूरे देश की आत्मा पर किया गया क्रूर प्रहार है. पहलगाम, जो कश्मीर की वादियों में शांति और सौंदर्य का प्रतीक रहा है, वहां से खून और दर्द की खबर आना दुखद है. उनके बलिदान को शब्दों में समेट पाना असंभव है. हम सभी को यह समझना होगा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, उसका कोई चेहरा नहीं होता, वह केवल विनाश चाहता है. हमें एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करना होगा. जिला कार्यकारिणी सदस्य रॉकी पाल ने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले से हम सभी भारतवासियों को यह सीख लेनी चाहिए कि हम सभी भारतीय जातिवाद के नाम पर बंट रहे हैं. लड़ रहे हैं. परंतु आंखें खोलकर देखे कि आतंकवादियों ने हमला करने से पहले धर्म पूछा और गोली मार दी. मौके पर विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे,नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता,सह नगर मंत्री गणेश मुर्मू,विवेक धर, मणिलाल,राज साह, अमन सेन, सुमन कुमार, अमन साह, विकास कुमार,गणेश कुमार तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो- पुतला दहन करते अभाविप के कार्यकर्तागण फोटो-जुलूस निकालकर घटना पर आक्रोश जताते राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
