आक्रोशित लोगों ने आश्रम मोड़ में सीएम और विधायक का पुतला फूंका

अपराधियों ने 28 दिसंबर शाम 6 बजे जेवर व्यवसायी संजय राणा से जेवर और पैसे लूटकर कमर में गोली मार दी थी, जिसके बाद दुर्गापुर अस्पताल ले जाने के क्रम में संजय की मौत हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 7:44 PM

आभूषण व्यवसायी से लूट के बाद हत्या पर जताया आक्रोश प्रतिनिधि, दलाही बढ़ते आपराधिक वारदात से मसलिया थाना क्षेत्र में इन दिनों लोग काफी दहशत में हैं. आश्रम मोड़ से महज कुछ ही दूरी पर मोहुलबोना मोड़ अवस्थित है, जहां पर एक महीने के अंदर दो बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. 4 दिसंबर को सीएसपी संचालक देवकांत यादव से अपराधियों ने 40 हजार लूट ली थी. उसी जगह पर अपराधियों ने 28 दिसंबर शाम 6 बजे जेवर व्यवसायी संजय राणा से जेवर और पैसे लूटकर कमर में गोली मार दी थी, जिसके बाद दुर्गापुर अस्पताल ले जाने के क्रम में संजय की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर आश्रम मोड़ में रविवार को इलाके के लोगों ने प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक बसंत सोरेन का पुतला दहन किया. लोगों ने जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने तथा मृतक के परिवारजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की. मौकै पर विमल मरांडी, संतोष मुर्मू, राजकुमार यादव, राजू कुमार, सूपलाल सोरेन, नंदकिशोर मंडल, बलदेव हांसदा, देवीशन टूडू, विशांत हांसदा, प्रदीप सोरेन, फूलचंद सोरेन, दिलीप हांसदा, जियालाल मुर्मू समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version