Loading election data...

अंकिता सिंह हत्या मामले में न्याय की उठी मांग, बोले CM अरविंद केजरीवाल, हत्यारों को मिले कड़ी से कड़ी सजा

Jharkhand News: छात्रा अंकिता सिंह की जलाकर हत्या मामले की दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कड़ी आलोचना की है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि इस तरह के जघन्य अपराध को देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 11:04 AM
an image

Jharkhand News: झारखंड के दुमका में छात्रा अंकिता सिंह की जलाकर हत्या मामले में इंसाफ की मांग तेज हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मृतका और उनके परिजनों को जल्द से जल्द न्याय मिले. उन्होंने कहा कि छात्रा अंकिता सिंह के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. सीएम केजरीवाल ने घटना की कड़ी आलोचना करते कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध को देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

जांच से एसडीपीओ नुरू मुस्तफा को हटाया गया: गौरतलब है कि दुमका में अंकिता सिंह हत्या मामले को लेकर प्रशासन शासन और प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मामले की जांच से दुमका के एसडीपीओ नुरू मुस्तफा को हटा दिया गया है. घटना की जांच को लेकर दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने कहा है कि मामले की जांच इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी करेंगे. जबकि एसपी स्तर के अधिकारी जांच का सुपरविजन करेंगे.

पीड़ित परिवार की बढ़ी सुरक्षा: वहीं, अंकिता सिंह को न्याय दिलाने की लड़ाई में 31 अगस्त को सांसद डॉ निशिकांत दुबे और सांसद मनोज तिवारी बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के साथ कल यानी बुधवार को दुमका पहुंच रहे हैं. इधर, घटना के बाद दुमका में पीड़ित परिवार के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए शहर में धारा 144 लागू है.

23 अगस्त की है घटना: बता दें, एकतरफा प्यार में विफल रहने के बाद शाहरुख हुसैन नामक युवक ने बीते 23 अगस्त, 2022 को अंकिता की जला दिया था. इसके बाद गंभीर हालत में अंकिता को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद रविवार को अंकिता की मौत हो गई.

Also Read: Jharkhand: दुमका हत्याकांड मामले की जांच से हटाये गये एसडीपीओ नुरू मुस्तफा

Exit mobile version