सीएचओ और एएनएम को मिली वयस्क बीसीजी वैक्सीनेशन का प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ ध्रुवा महाजन, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर रंजू कुमारी द्वारा वयस्क बीसीजी वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से बताया

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 7:08 PM
an image

दुमका नगर. वयस्क बीसीजी वैक्सीनेशन को लेकर मंगलवार को मसलिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी एएनएम और सीएचओ ने भाग लिया. प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ ध्रुवा महाजन, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर रंजू कुमारी द्वारा वयस्क बीसीजी वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए योग्य लाभुक चिह्नित करने, हाउस होल्ड सर्वे करने तथा बीएमआइ की गणना करने जैसे महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार मिश्रा, डॉ विकास के अलावा सभी केंद्रों के एएनएम, सीएचओ और एमपीडब्ल्यू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version