दुमका : सरना धर्म कोड को लेकर 30 को रेल व सड़क जाम करने का ऐलान
जामा विधायक सीता सोरेन ने गुरुवार को संत जोसेफ उच्च विद्यालय गुहियाजोरी प्रांगण में सत्र 2023 में 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांकों से सेकंडरी परीक्षा में सफल होनेवाले दर्जनों छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
दुमका : सालतोला पंचायत के सालतोला गांव में गुरुवार को आदिवासी सेंगल अभियान की ओर से रंजीत मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक की गयी. संताल परगना जोन की बैठक में उपस्थित असम राज्य के प्रदेश अध्यक्ष सोहन हेंब्रम ने कहा कि भारत में करीब 15 करोड़ आदिवासी हैं. आदिवासी प्रकृति पूजक हैं. लेकिन अभी तक आदिवासियों को सरना धर्म कोड की मान्यता नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार या सभी राज्य सरकार सरना धर्म कोड लागू नहीं करती है तो 30 दिसंबर को भारत बंद किया जायेगा. रेल व रोड रोका जायेगा. बैठक में बानार्ड हांसदा, शिवाली मुर्मू, हरिदास हांसदा, ढेबा हांसदा, दीनू मोहली, सरस्वती किस्कू, सोनाली किस्कू आदि उपस्थित थे.
गुहियाजोरी में विधायक ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
जामा विधायक सीता सोरेन ने गुरुवार को संत जोसेफ उच्च विद्यालय गुहियाजोरी प्रांगण में सत्र 2023 में 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांकों से सेकंडरी परीक्षा में सफल होनेवाले दर्जनों छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर दोमोनिक मरांडी ने शाॅल ओढ़ाकर विधायक का स्वागत किया. साथ ही शिक्षकों द्वारा झामुमो विधायक से स्कूल के विकास के लिए एक ऑडिटोरियम एवं डीप बोरिंग की मांग रखी गयी, जिसपर विधायक ने डीप बोरिंग के प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार कर लिया. मौके पर विधायक के निजी सहायक राकेश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि झुन्नू सिंह, प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू, सत्तार खां, शिक्षक प्रेमप्रकाश बास्की, राम हांसदा, माणिक चंद्र पाल सहित दर्जनों शिक्षक एवं छात्र छात्रायें मौजूद थे.
Also Read: दुमका मेडिकल कॉलेज में होगी डॉकटरों की कमी, मरीजों की बढ़ेगी परेशानी