शैक्षणिक माहौल बेहतर होने पर बच्चों का होगा बौद्धिक विकास : आरजेडीइ

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय मसलिया में मना वार्षिकोत्सव

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 11:48 PM

मसलिया. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय मसलिया में मंगलवार को स्थापना सह वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि आरजेडीइ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, प्रमुख बासुदेव टुडू व दलाही मुखिया जगदीश टुडू ने शुभारंभ किया. आरजेडीइ श्री झा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना कर झारखंड के गरीब एवं पिछड़े प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने की सुविधा देकर बच्चों को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया है. समुचित शैक्षणिक माहौल मिलने से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास होगा. गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 15 लाख तक लोन देकर उच्च शिक्षा या तकनीकी शिक्षा को आगे बढ़ाया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कहा कि कन्वेंट स्कूल या स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक बच्चों के स्कूल जाने से लेकर विद्यालय से आने के बाद होमवर्क आदि में जितना समय देते है. विद्यालय में जहां बच्चों में नवाचार का गुण होना चाहिए. वहीं शिक्षकों में उन्मुखीकरण का गुण होना चाहिए. प्रमुख वासुदेव टुडू ने कहा कि विद्यालय की स्थापना होने से समाज के निचले तबके के बच्चों को प्रकार लाभ मिल रहा है. मामुनी व अनामिका ग्रुप ने संथाली नृत्य का मोहा मन मामूनी ग्रुप ने संथाली नृत्य एवं अनामिका ग्रुप ने बंगला नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. प्राचार्य अनंत प्रिय सेन ने स्थापना काल से अब तक विद्यालय के उपलब्धियों को मंच पर रखा. मौके पर समाज सेवी सह बुद्धिजीवी गौरीशंकर यादव, पूर्व प्राचार्य मधुसूदन महतो, काशीनाथ महतो, डॉ कौशल कुमार, नारायण चंद्र महतो ने अपने विचार भी रखे. मौके पर भारती एयरटेल फाउंडेशन के सौजन्य से उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थी रिया कुमारी, द्वीप मंडल, तनुश्री प्रिया दत्ता, मनीष चंद्र, प्रीति दास, जयदेव दास, दीप मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version