संत जोसेफ स्कूल का 10वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना
विद्यालय की सफलता को लेकर शिक्षक, विद्यालयकर्मी, अभिभावकों को धन्यवाद दिया.
शिक्षा से ही आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में उन्नति संभव : जूलियस
प्रतिनिधि, बासुकिनाथसंत जोसेफ स्कूल जरमुंडी का 10वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि बिशप जूलियस मरांडी, सिस्टर सुजाता, फादर एसाव हेंब्रम ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बिशप जूलियस मरांडी ने कहा जरमुंडी, बासुकिनाथ जैसे ग्रामीण क्षेत्र में भी बड़े शहरों की भांति यहां के स्थानीय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को लेकर 2015 में इस विद्यालय का उद्घाटन किया गया था. विद्यालय की सफलता को लेकर शिक्षक, विद्यालयकर्मी, अभिभावकों को धन्यवाद दिया. कहा भले ही झारखंड खनिज के क्षेत्र में अव्वल हो. पर आर्थिक क्षेत्र में पिछड़ा है. शिक्षा से ही आर्थिक, सामाजिक समेत अन्य क्षेत्र में उन्नति संभव है. कार्यों से अभिभावकों, शिक्षकों का नाम रोशन करें. अभिभावकों से भी विद्यालय प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान उद्घोषिका के रूप में आस्था भारद्वाज, आदर्श, सौम्या, एंथनी, करिश्मा, संजीत ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान संथाली गीत पर सामूहिक नृत्य और क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर सुजाता ने किया. मौके पर प्रिंसिपल सिस्टर सुजाता, वाइस प्रिंसिपल फादर एसाव, सिस्टर विजया, एलिस, रीना, शिरीन, मनोज कुमार, संजय कुमार, श्वेता, आशित कुमार, आग्नेस, वीरेंद्र कुमार, वैरो, स्कूल कर्मी सुशील मरांडी समेत शिक्षक, शिक्षकेतरकर्मी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे.
इन छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
विद्यालय में आयोजित वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न कक्षा के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. एलकेजी में वैष्णवी, दिव्यांश कश्यप, यूकेजी में यश कुमार, सृष्टि गुप्ता, क्लास प्रथम में सुप्रतीक, आकांक्षा, क्लास द्वितीय के रमन, आरोही, क्लास तृतीय- शिवांश, आकांक्षा क्लास चार के गौरव पत्रलेख, श्रेया माही, क्लास पंचम के गौरव राज, अखिलेश कुमार, छठी कक्षा के प्रियांशु रंजन, नेहाल सिंह, सातवीं अंशुमान, आनंद, प्रक्षिता, खुशी आठवीं वर्ग के अनुराग, आयुष दत्ता नौवीं वर्ग के अनुराग झा, आयुषी दत्ता, 10वीं कक्षा के प्रसिद्ध झा, रितिक कुमार को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है