जीटीआरटीसी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य व कॉलेज प्रबंधन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कॉलेज के खेल मैदान में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता जैसे क्रिकेट, वॉलीबॉल, टांग ऑफ वॉर, 100 मीटर रेस, थ्री लेग रेस, म्यूजिकल चेयर, रंगोली आदि का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 7:40 PM

100 मीटर की रेस में प्रकाश सोरेन, सुशील हेंब्रम रहे अव्वल प्रतिनिधि, बासुकिनाथ गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर जरदाहा, जरमुंडी में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. इसमें विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता के साथ टेक्निकल क्विज भी कराया गया, जिसमें संस्थान के छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य व कॉलेज प्रबंधन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कॉलेज के खेल मैदान में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता जैसे क्रिकेट, वॉलीबॉल, टांग ऑफ वॉर, 100 मीटर रेस, थ्री लेग रेस, म्यूजिकल चेयर, रंगोली आदि का आयोजन किया गया. खेल समापन के बाद संस्थान के ऑडिटोरियम हॉल में सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रभारी प्राचार्य व फैकल्टी ने मेडल व कप देकर सम्मानित किया. प्रभारी प्राचार्य बिहारी लाल ने विजेता प्रतिभागियों के इस बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया. उन्होंने सभी के समक्ष खेल के महत्व के बारे में बताया. कहा कि खेल से मनुष्य के शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह के विकास होते हैं. टूल रूम के प्रभारी प्राचार्य बिहारी लाल ने बताया कि 100 मीटर रेस बालक वर्ग में प्रकाश सोरेन, बालिका वर्ग में सुशील हेंब्रम, बैडमिंटन में श्रुति कुमारी एवं रेशमा हांसदा, वॉलीबॉल में डीटीडीएम बैच 2024 28 कैरम प्रतियोगिता बालक वर्ग में आशीष कुमार, धर्मेंद्र महतो, बालिका वर्ग में प्रगति कुमारी, खुशबू कुमारी, थ्री लेग रेस में श्रुति कुमारी एवं रेशम हांसदा, टांग ऑफ वार में बालक वर्ग में डीटीडीएम बैच 2024 28 लड़की में मशीनिस्ट बैच 2024 25, म्यूजिकल चेयर में श्रुति कुमारी, रंगोली में कमोली, नीली एवं छोटी कुमारी, फुटबॉल में डीटीडीएम बैच 2022-26 टेक्निकल क्विज में प्रथम स्थान टीम ए का रहा. इसमें डीटीडीएम बैच 2022-26 के छात्र रंजीत कुमार यादव, छन्नू कुमार, शोएब अख्तर, शशिकांत महतो, नसीबन अंसारी एवं दीपक मांझी शामिल थे. प्रतियोगिता का संचालन प्राचार्य एवं कॉलेज के सभी शिक्षकों ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version