Lead News : लोयोला हाउस को मिला ओवरऑल चैंपियन का खिताब

स्पोर्ट्स में हार या जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना: केसी स्टीफन एसजे

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 7:40 PM

संत जेवियर्स इंटर कॉलेज महारो में एनुअल स्पोर्ट्स आयोजित, बच्चों की दिखी प्रतिभास्पोर्ट्स में हार या जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना: केसी स्टीफन एसजेसंवाददाता, दुमका

संत जेवियर्स इंटर कॉलेज महारो में शनिवार को एनुअल स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि दुमका-रायगंज प्रोविंस के प्रोविंशियल फादर केसी स्टीफन एसजे और सम्मानित अतिथि जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कबूतर उड़ा कर व मशाल जलाकर किया. इससे पहले विद्यालय ध्वज फहराया गया और मार्च पास्ट किया गया. खेल प्रतिस्पर्द्धाओं की शुरुआत मैराथन से की गयी. इसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया. इसके अलावा 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1600 मीटर रिले रेस, रस्साकशी, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, भाला फेंक के भी इवेंट्स शामिल थे. पुरुष वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्रियरंजन हेंब्रम ने प्राप्त किया, प्रेम हेंब्रम दूसरे व सुभाष मुर्मू तीसरे स्थान पर रहे. बालिकाओं में मौसमी मुर्मू, सवीना सोरेन व प्रेमलता टुडू ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया.

महिलाओं की 400 मीटर की दौड़ में सोनी सिटी मुर्मू रहीं अव्वल

200 मी पुरुष वर्ग में प्रियरंजन हेंब्रम, फिलिप पीटर मुर्मू व शिवराम मरांडी, 400 मीटर में हेमंत हांसदा, सामुवेल मुर्मू व बाबू साहब मुर्मू ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि महिलाओं के 400 मीटर की दौड़ में सोनी सिटी मुर्मू ने प्रथम मौसमी मुर्मू ने द्वितीय तथा एनी हेंब्रम में तृतीय स्थान पाया. इसी तरह 800 मीटर लड़कों की दौड़ में राफेल सोरेन ने प्रथम स्थान इलियास सोरेन ने द्वितीय तथा जोसेफ किस्कू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 800 मी महिलाओं की दौड़ में सोनी स्वीटी मुर्मू ने प्रथम, अनुष्का सोरेन ने द्वितीय तथा संध्या सोरेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 1600 मीटर दौड़ में इलिया सोरेन, प्रथम दुर्गाराम मरांडी ने द्वितीय तथा सुशील सोरेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. गोला फेंक में सुमित कुमार ने प्रथम स्थान संतोष किस्कू ने द्वितीय तथा पीयूष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वही भाला फेंक में सुनीता हेंब्रम ने प्रथम लक्ष्मी मुर्मू ने द्वितीय तथा नेहा किस्कू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. एनुअल स्पोर्टस में लोयोला हाउस ओवरऑल चैंपियन बना. थाना प्रभारी अजित कुमार ने कहा कि जीवन में कामयाब होने का मूल मंत्र कड़ी मेहनत और अनुशासन है. प्रधानाध्यापक फादर स्टेनी एसजे ने धन्यवाद ज्ञापित किया. समापन सत्र का संचालन करने हुए उप प्राचार्य फादर जोसेफ सोरेन ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. आयोजन को सफल बनाने में काॅलेज प्रबंधन के सभी शिक्षक-कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version