सांसद-विधायक ने कार्यकर्ताओं से की संगठन मजबूत रखने की अपील

सांसद-विधायक ने कार्यकर्ताओं से की संगठन मजबूत रखने की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 6:50 PM

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा रामगढ़ में झामुमो कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. सांसद नलिन सोरेन ने झामुमो की शिकारीपाड़ा विधानसभा अब तक की सबसे अधिक अंतर से जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को बधाई दी. साथ ही बूथ समिति, पंचायत समिति व प्रखंड समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया. कहा जिस तरह विगत विधानसभा चुनाव में उपरोक्त समितियों के कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम कर जीत दिलायी है. उसी तरह संगठन को मजबूत बनाये रखने की अपील की. नवनिर्वाचित स्थानीय विधायक आलोक सोरेन को इस क्षेत्र की जनता की सुख दुःख में साथ रहने का सुझाव दिया.मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष जोयस एल बेसरा, स्थानीय विधायक आलोक सोरेन, प्रमुख हुडू मरांडी,केंद्रीय सदस्य अब्दुस सलाम अंसारी व जोसेफ हेंब्रम, जिप सदस्य प्रकाश हांसदा, कलीमुद्दीन अंसारी, साइमन सोरेन, भवतारण गोस्वामी, तमीजुद्दीन अंसारी, मुस्तफा अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version