20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.51 लाख रुपये में भालसुमर दुर्गा मंदिर तथा मेले की हुई बंदोबस्ती

शंकर मांझी ने सर्वाधिक एक लाख 51 हजार रुपये की बोली लगाकर अपने नाम किया

रामगढ़. प्रखंड के भालसुमर दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित होनेवाले मेले तथा मंदिर के वार्षिक सैरात की बंदोबस्ती शुक्रवार को हो गयी. आम सभा का आयोजन किया गया था. इसके पहले मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित राशि 250000 रुपये को अधिक बताते हुए बंदोबस्ती के लिए बोली लगाने से इनकार कर दिया था. मंदिर की बंदोबस्ती की गयी. शुक्रवार को एक बार फिर से प्रखंड कार्यालय सभागार में आमसभा का आयोजन किया गया था. बीडीओ सह सीओ अभय कुमार की अध्यक्षता में हुई बंदोबस्ती में दो लोगों ने डाक की बोली लगायी. इसमें भालसुमर गांव के अखिलेश्वर मांझी ने सुरक्षित राशि एक लाख पचास हजार के विरुद्ध 150100 रुपये की बोली लगायी, जबकि शंकर मांझी ने सर्वाधिक एक लाख 51 हजार रुपये की बोली लगाकर मेला की बंदोबस्ती अपने नाम करा लिया. प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार शंकर मांझी ने मौके पर ही डाक की पूरी राशि नजारत में जमाकर नाजिर रसीद प्राप्त कर लिया गया. इसके बाद उनके नाम बंदोबस्ती का पत्र प्रशासन ने जारी कर दिया. मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में आमसभा का आयोजन किया गया था. नीलामी के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षित राशि के रूप में ढाई लाख रुपये तय किये गये थे. सुरक्षित राशि को अधिक बताते हुए भालसुमर के ग्रामीणों ने नीलामी की बोली लगाने से इनकार कर दिया था. लिखित आवेदन देकर प्रशासन से नीलामी के लिए सुरक्षित राशि को कम करने की मांग की थी. इसके बाद उप विकास आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद दुमका द्वारा बंदोबस्ती के लिए चार अक्तूबर को पुनः आमसभा आयोजित करने के निर्देश के साथ सुरक्षित राशि को घटा कर डेढ़ लाख रुपये कर दिया गया था. आमसभा में भालसुमर के सोलह आना रैयतों के साथ प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, बीडीओ सह सीओ अभय कुमार, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, कनीय अभियंता रवींद्र कुमार मंडल, पंचायत सचिव बमबम ठाकुर, नाजिर अमित कुमार, स्थानीय मुखिया तेरेसा मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य कलावती देवी,ललन भगत, ग्राम प्रधान गोपाल मांझी, दुःखन मांझी शंकर मांझी, अखिलेश्वर मांझी, सहदेव दास, राजू दास, विजय कुमार सिंह, डब्लू भंडारी, आदेश कुमार सिंह, गजाधर मांझी, राजेंद्र मिर्धा, भवेश माझी, अनूप लाल दर्वे, गुड्डू पंडित, रामेश्वर राणा, निरंजन महाराणा,देवेंद्र मंडल सहित बड़ी संख्या में भालसुमर के ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें