12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने मामले में देवघर के दो युवक गिरफ्तार

दुधानी टावर में लहराया था फिलिस्तीन का झंडा, मुहर्रम पर्व में रिश्तेदार के यहां आये थे दोनों

दुमका कोर्ट. दुमका में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहरानेवाले देवघर के दो युवकों को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनूप तिर्की के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार मोहम्मद सैफ देवघर सब्जी मंडी और मो दानिश देवघर के कालेज रोड का रहने वाला है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर बाकी की पहचान का प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह ताजिया के जुलूस के दौरान दो युवकों ने दुधानी टावर चौक में फिलिस्तीन का झंडा लहराया था. इसके बाद उनकी इस हरकत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते जांच शुरू की. रात को जुलूस में शामिल कुछ युवकों से पूछताछ की गयी तो बताया कि झंडा लहराने वाले देवघर के दो युवक थे. पुलिस को पता चला कि दोनों युवक लुटपाड़ा में अपने मामा के घर में हैं. पुलिस दबिश बनाकर दोनों को धर दबोचने में सफल रही. उसे झंडा किसने दिया यह नहीं स्वीकारा : काफी पूछताछ के बाद भी दोनों ने यह स्वीकार नहीं किया कि उन्हें झंडा किसने दिया था. मो सैफ अपने आप को एक राजनीतिक दल का जिलाध्यक्ष बताया. मामले में पुलिस थाना 139/24 के तहत बीएनएस के धारा 223 ए, 292 और 3/5 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें सभी धाराएं जमानतीय थी और जैसे ही पुलिस को पता चला कि आरोपी लोग जमानत पर छूट सकते हैं, तब नगर थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 152 जोड़ने के लिए सीजेएम के समक्ष आवेदन दिया और उसी के आधार पर आरोपी लोगो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. धारा 152 के तहत सरकारी आदेश की अवहेलना, विवाद पैदा करने एवं देश की संप्रभुता एवं अखंडता पर चोट पहुंचाने का आरोप है. मामला मौके पर तैनात दंडाधिकारी ग्रामीण विकास कार्य प्रमंडल के सहायक अभियंता राजकुमार मंडल के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है. मामले में थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि वीडियो के माध्यम से पहचान करते हुए मुख्य आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. दोनों आरोपी देवघर के रहने वाले हैं. मुहर्रम पर्व में रिश्तेदार के यहां आये थे. दोनों पर सरकारी आदेश के विपरीत नियम की अवहेलना करने एवं देश की संप्रभुता एवं अखंडता को चोट पहुंचाने के आरोप का मामला दर्ज किया गया है. वीडियो के माध्यम से यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि झंडा लहराने वालों में और कौन-कौन शामिल थे. पुलिस अन्य संलिप्त लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई जल्द से जल्द करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें