17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत लेते पाथरोल थाना का एएसआई रंगे हाथ धराया, एसीबी दुमका ने किया गिरफ्तार

मधुपुर : देवघर जिले के पाथरोल थाना में पदस्थापित एएसआई शंभू कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो, दुमका की टीम ने दो हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बघनाडीह के चंदन ठाकुर ने एंटी करप्शन ब्यूरो में एएसआई श्री कुमार के खिलाफ घूस मांगे जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. उसने बताया कि अपने ही गांव कुछ लोगों से विवाद के बाद उन्होंने पहले कांड संख्या 63/ 20 दर्ज कराया था.

मधुपुर : देवघर जिले के पाथरोल थाना में पदस्थापित एएसआई शंभू कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो, दुमका की टीम ने दो हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बघनाडीह के चंदन ठाकुर ने एंटी करप्शन ब्यूरो में एएसआई श्री कुमार के खिलाफ घूस मांगे जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. उसने बताया कि अपने ही गांव कुछ लोगों से विवाद के बाद उन्होंने पहले कांड संख्या 63/ 20 दर्ज कराया था.

Also Read: Jac 8th result 2020 : JAC की आठवीं बोर्ड में 91.60 फीसदी विद्यार्थी पास, सबसे ज्यादा बच्चे रांची में फेल हुए, jac.nic.in पर देखें रिजल्ट

जिसके बाद गांव की ही एक महिला ने उसपर व परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ पाथरोल थाना कांड संख्या 64/20 दर्ज करा दिया. बताया कि इसी मामले में छेड़खानी और चोरी की धारा हटाने के लिए श्री कुमार उनसे 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे, लेकिन 5 हजार देने पर सहमति हुई.

शिकायत के बाद एसीबी की टीम एक बार पूर्व में पाथरोल आकर थाना व आसपास रैकी करके लौट गयी. इसके बाद तय योजना के अनुसार गुरुवार को पुनः एसीबी की टीम के डीएसपी मदन पासवान के नेतृत्व में पाथरोल पहुंची और सादे लिबास में बस पड़ाव के नजदीक एएसआई श्री कुमार का इंतजार करने लगी.

चंदन ने एएसआई को वहां बुलाकर बतौर पहली किस्त दो हजार नगद दे दिया. पैसा लेते ही पूर्व से जाल बिछाए बैठी एसीबी की टीम ने श्री कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद एसीबी की टीम एएसआई को अपने साथ दुमका ले गयी. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर दिनेश लाल, चंद्रमणि भारती, परमानंद बिरूआ आदि शामिल थे.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें