महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज
पीड़िता के आवेदन पर प्राथमकी दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस.
प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ थाना क्षेत्र की महिला ने तीन युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित महिला के अनुसार उसका पति चाय-पान की दुकान चलाता है. वह पांच फरवरी की शाम में दुकान में दूध पहुंचाने जा रही थी. इसी बीच सुनसान जगह पर राजकुमार मंडल, मुन्ना कुमार मंडल निवासी जोगिया व विवेक कुमार मंडल निवासी रामगढ़ ने उसे घेर लिया. छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. उन लोगों के चंगुल से भाग कर वह दुकान पहुंची. पति एवं सास को घटना की जानकारी देने लगी. इसी बीच में तीनों युवक पीछा करते हुए दुकान तक पहुंच गये. फिर से छेड़खानी करने लगे. जब उसकी सास तथा पति ने विरोध किया तो उन तीनों ने पति तथा सास को पीटना प्रारंभ कर दिया. दो अन्य साथियों राहुल कुमार व आयुष कुमार को भी बुला लिया. दुकान में पेट्रोल डाल कर आग लगाने की धमकी देने लगे. दुकान में रखे 3500 रुपये भी छीन लिया. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने कांड संख्या 17/25 दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है