सावधान! बैंक से निकाल रहे हैं रुपये तो रहें सतर्क, वर्ना एक झटके में आपकी गाढ़ी कमाई हो सकती है गायब

दुमका में एक रिटायर्ड शिक्षक को उच्चकों ने लाखों रुपये एक झटके में उड़ा लिए. बैंक से रुपये निकाल अपने घर जा रहे रिटायर्ड शिक्षक से युवक ने शर्ट पर थूक लगे होने की बात कही.यह सुन रिटायर्ड टीचर शर्ट धोने लगे. इसी बीच दोनों उच्चकों ने बैंक से निकाले गये लाख रुपये लेकर हुए रफूचक्कर हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2022 6:06 AM

Jharkhand Crime News: अगर आप बैंक से रुपये की निकासी करने जा रहे हैं, तो उच्चकों से सावधान रहें. तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर उच्चके रुपये लेकर पलभर में गायब हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दुमका के भारतीय स्टेट बैंक के मेन ब्रांच से एक लाख रुपये निकासी कर अपने घर लौट रहे रिटायर्ड शिक्षक से दो युवकों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया. दोनों युवक उक्त शिक्षक के पास पहुंचे और कहा कि अंकल आपके शर्ट पर किसी ने थूक दिया है. यह सुनते शिक्षक अपने शर्ट को एक चापाकल में धोने लगे. इसी बीच उचक्के अपने अपना काम कर पलभर में ओझल हो गये. रिटायर्ड शिक्षक विनोद रविदास ने नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

युवक के झांसे में आये रिटायर्ड शिक्षक, पलभर में लाखों गायब

पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक दुमका शहर के बंदरजोरी इलाके के पास एक मकान बनवा रहे हैं. मजदूरों को भुगतान करना था. इस वजह से उन्होंने चेक के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से एक लाख रुपये की निकासी की और बैग में सभी रुपये, पासबुक एवं दो मोबाइल को रखा. इतना ही नहीं शिक्षक ने रुपये से भरे बैग को अपने एक थैले में भर लिया और बंदरजोरी निर्माणाधीन मकान की ओर चल पड़े. इसी बीच एक युवक ने उनके शर्ट में थूक दिया. कुछ दूरी पर जाने के बाद दूसरे युवक ने कहा कि अंकल आपके शर्ट में किसी ने थूक दिया है. इसे धो लीजिए. युवक के कहने पर शिक्षक पास ही में लगे नल के पास चले गए और रुपये से भरे बैग को बगल में रखकर शर्ट को धोने लगे. इसी बीच उचक्कों ने उनके रुपए से भरे बैग को उड़ा लिया.

Also Read: लातेहार के बारियातु में स्टोन चिप्स माइंस पर नक्सलियों का हमला, खदान बंद करने का फरमान जारी

जांच में जुटी पुलिस

शिक्षक को जब तक एहसास हुआ तब तक रुपये से भरे बैग गायब हो चुका था. वे बदहवाश होकर चिल्लाने लगे. शोरगुल सुनकर कचहरी परिसर के अधिवक्ता जुट गए और अधिवक्ताओं ने थाना जाने की सलाह दी. अधिवक्ताओं के कहने पर शिक्षक थाना आये और अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. शिक्षक गोपीकांदर के अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय से फरवरी महीने में रिटायर हुए हैं. रिटायरमेंट के पैसे से बंदरजोरी मुहल्ले में एक मकान बनवा रहे है. नगर थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने में जुट गई है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version