बाल श्रम निषेध दिवस पर दुकानदारों के बीच जागरूकता अभियान

बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में रामगढ़ बाजार में दुकानदारों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 7:59 PM

रामगढ़. बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में स्वयंसेवी संगठन ग्राम साथी के तत्वावधान में रामगढ़ बाजार में बाजार के दुकानदारों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्राम साथी संस्था के क्षेत्र समन्वयक शिवानंद शिवम एवं रूपेश कुमार के नेतृत्व में संस्था के कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान के क्रम में रामगढ़ बाजार के विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में जाकर उनके संचालकों के साथ बाल श्रम की रोकथाम पर चर्चा की. इस दौरान बाजार के दुकानदारों को बाल श्रम निषेध अधिनियम से संबंधित प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही बाल श्रम निषेध अधिनियम के उल्लंघन पर कानून द्वारा मिलने वाली सजा के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों को बताया कि बच्चों की जगह कल कारखाने या दुकान में न होकर विद्यालय में है. यदि आप की जानकारी में कोई मजबूर बच्चा बाल श्रम कर रहा हो तो उसे स्कूल भेजने की कोशिश करें. जागरूकता अभियान के दौरान संस्था के कार्यकर्ता गुड्डू दत्त के किराना स्टोर, मां गंगा शॉपिंग मॉल सहित रामगढ़ में संचालित विभिन्न कपड़े की दुकान, जलपान गृह, होटल, मिठाई दुकान, कपड़े एवं हार्डवेयर आदि की दुकानों के संचालकों से मिलकर उनसे बाल श्रम की रोकथाम के लिए प्रशासन को सहयोग करने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version