बाबा फौजदारीनाथ का हुआ भव्य शृंगार, दर्शन को उमड़े भक्त

बाबा फौजदारीनाथ का हुआ भव्य शृंगार, दर्शन को उमड़े भक्त

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 7:02 PM
an image

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ फौजदारी बाबा के दरबार में नववर्ष के शुभ अवसर पर भोलनाथ का दिव्य शृंगार और महामस्तकाभिषेक संपन्न हुआ. मंदिर परिसर में स्थित सभी देवी-देवताओं के मंदिरों में भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. भागलपुर से आये शिव भक्तों ने भोलेनाथ का अद्वितीय शृंगार किया, जिसमें पंडितों के दल ने विधिपूर्वक पूजा संपन्न करायी. सरकारी पुजारी की अगुवाई में भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, माता काली और बगलामुखी की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ भोलेनाथ का पंचामृत स्नान कराया. दूध, गंगाजल, गन्ना रस, दही, शुद्ध घी और मधु से भगवान का अभिषेक किया गया. इसके साथ ही अबीर, भांग, गांजा, गुलाब जल, सुगंधित तेल, इत्र, पान, सुपारी, जनेऊ, चंदन, भस्म और पंचमुखी नाग को भगवान के चरणों में अर्पित किया गया. भोलेनाथ को भव्य शृंगार में सजाने के बाद स्वादिष्ट छप्पन भोग का प्रसाद समर्पित किया गया. मंदिर परिसर को आकर्षक पुष्पों से सुसज्जित किया गया, जिसकी आभा भक्तों को मोह रही थी. शृंगार पूजा और महामस्तकाभिषेक के इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्र हुए. “हर-हर महादेव ” के जयघोष से बासुकिनाथ मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो गया. भागलपुर, बांका, पटना, कोलकाता, और दिल्ली समेत विभिन्न स्थानों से आए भक्तों ने इस आयोजन में भाग लिया. दिल्ली सफदरजंग से पहुंचे मनोज अग्रवाल, पुतुल राज, नागेश राज, प्रीति भाटिया, पंकज भाटिया, अनुज सिंह, अमरनाथ, राखी, मंजू देवी आदि ने बताया कि नववर्ष में भोलेनाथ का शृंगार और आरती दर्शन करने से उन्हें असीम शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हो रही है. उन्होंने कहा कि बाबा फौजदारीनाथ के आंगन से नए साल की शुरुआत करना, उनके लिए आध्यात्मिक और मानसिक रूप से बेहद सुखद अनुभव है. इस आयोजन ने हर भक्त के दिल में भक्ति, आनंद और शांति की अनुभूति करायी. —————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version