23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बाबूलाल का हेमंत सरकार पर हमला, बोले- हम सीएम होते तो महिला से दुर्व्यवहार करने वाले दारोगा को कमर में रस्सा बांधकर भेजवाते जेल

Dumka by election 2020 : राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने दुमका उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में सदर प्रखंड के मकरो सहित विभिन्न इलाकों में चुनावी जनसंपर्क किया तथा सभाओं को संबोधित कर वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार 'लुचुर-पुचुर' है. औसतन दलित-आदिवासी, गरीब और पिछड़े तबके की 5 बच्चियां रोजाना दुष्कर्म जैसी घटनाओं की शिकार हो रही हैं और पुलिस अपराधियों को बचाने की कोशिश करती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dumka by election 2020 : दुमका : राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने दुमका उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में सदर प्रखंड के मकरो सहित विभिन्न इलाकों में चुनावी जनसंपर्क किया तथा सभाओं को संबोधित कर वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार ‘लुचुर-पुचुर’ है. औसतन दलित-आदिवासी, गरीब और पिछड़े तबके की 5 बच्चियां रोजाना दुष्कर्म जैसी घटनाओं की शिकार हो रही हैं और पुलिस अपराधियों को बचाने की कोशिश करती है.

बाबूलाल ने कहा कि राज्य में चोरी, अपहरण और हत्या की घटनाएं भी हो रही हैं. सरकार के मंत्री बोलते हैं ऐसी घटनाएं मोबाइल के कारण हो रही हैं. बच्चियां घर से न निकले. मोबाइल पर बात न करें. बरहेट में बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं हत्या होती है, केस दर्ज नहीं होता. विपक्ष के आवाज उठाने पर शव निकाल कर जांच होती है.

उन्होंने कहा कि अभी तक उस दारोगा पर कार्रवाई नहीं हुई, जिसने उसी इलाके में लड़की के बाल पकड़ कर और घसीट कर पीटा. सोशल मीडिया में भी वायरल हुई, पर उस दारोगा को जेल नहीं भेजा गया. जेल भेजते, तो दूसरा कोई ऐसा हिम्मत नहीं करता. उन्होंने कहा कि अगर वे सीएम होते, तो उस दारोगा को कमर में रस्सा बांधकर जेल भेजने का काम करते.

Also Read: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का झामुमो और सोरेन परिवार पर करारा वार, फिर बोले, मिर्ची लगी…
शिबू सोरेन पर भी साधा निशाना

श्री मरांडी ने झामुमो और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि शिबू सोरेन ने कोई राज्य नहीं दिलाया और जेल भी वे झारखंड अलग राज्य आंदोलन की वजह से नहीं गये थे. झारखंड बना, तो उसे भाजपा ने बनाया. कांग्रेस सत्ता में लंबे समय तक रही, पर उसने नहीं बनाया. जब जनता ने अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री और उन्हें भाजपा से दुमका का सांसद चुना. तब 15 नवंबर, 2000 को झारखंड अलग राज्य बना. तब शिबू सोरेन सांसद भी नहीं थे. बाबूलाल ने कहा कि झामुमो वाले झूठ बोलते हैं. झारखंड के लिए कई लोगों ने लड़ाई लड़ी थी. भाजपा ने भी लड़ाई लड़ा था.

श्री मरांडी ने झामुमो और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि शिबू सोरेन ने कोई राज्य नहीं दिलाया और जेल भी वे झारखंड अलग राज्य आंदोलन की वजह से नहीं गये थे. झारखंड बना, तो उसे भाजपा ने बनाया. कांग्रेस सत्ता में लंबे समय तक रही, पर उसने नहीं बनाया. जब जनता ने अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री और उन्हें भाजपा से दुमका का सांसद चुना. तब 15 नवंबर, 2000 को झारखंड अलग राज्य बना. तब शिबू सोरेन सांसद भी नहीं थे. बाबूलाल ने कहा कि झामुमो वाले झूठ बोलते हैं. झारखंड के लिए कई लोगों ने लड़ाई लड़ी थी. भाजपा ने भी लड़ाई लड़ा था.

गुरुवार को बिहार के बौंसी, बनमनखी एवं सनोखर में करेंगे सभा

बाबूलाल मरांडी बिहार में भी एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार की 22 अक्तूबर से शुरूआत करेंगे. पहले दिन बिहार में उनकी 3 सभाएं हैं. दुमका से वे हेलिकाप्टर से कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के बौंसी में पहली सभा करने पहुंचेंगे. दूसरी सभा पूर्णिया जिले के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के बुनियादी विद्यालय डिबरा बाजार में तथा तीसरी सभा भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा के लिए सनोखर में होगी. चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद वे वापस दुमका लौट आयेंगे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel